गोरखपुर: पल भर की देर होती तो चली जाती दो जानें, Dial-112 की फुर्ती ने टाल दी मौत

मगहर बाईपास पर भीषण सड़क हादसे में दो जिंदगियां मौत के मुंह में थीं। Dial-112 की PRV-6278 समय पर देवदूत बनकर पहुंची और फंसे घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला। तत्काल एम्बुलेंस बुलाकर दोनों को अस्पताल भिजवाया गया, जहां इलाज शुरू हुआ।

Post Published By: Nitin Parashar
Updated : 15 January 2026, 6:35 AM IST

Gorakhpur: जनपद गोरखपुर में डायल-112 सेवा ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि आपात स्थिति में पुलिस की तत्परता ही जीवन और मृत्यु के बीच का अंतर तय करती है। सहजनवां थाना क्षेत्र के मगहर बाईपास पर हुए भीषण सड़क हादसे में डायल-112 की पीआरवी टीम ने अदम्य साहस, सूझबूझ और मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए दो गंभीर रूप से घायल लोगों की जान बचा ली। इस साहसिक और त्वरित कार्रवाई से पुलिस आमजन के लिए सच्चे देवदूत के रूप में सामने आई।

घटना 12 जनवरी की

घटना 12 जनवरी की है। मगहर बाईपास पर एक ट्रक और टेलर के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोग केबिन में बुरी तरह फंस गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई, राहगीरों की भीड़ जमा हो गई और स्थिति बेहद भयावह हो गई। तत्काल डायल-112 पर सूचना दी गई।

वाराणसी लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेस का सड़क पर संघर्ष, गोरखपुर में जोरदार धरना-प्रदर्शन

पीआरवी संख्या-6278

सूचना मिलते ही पीआरवी संख्या-6278 बिना एक पल गंवाए घटनास्थल के लिए रवाना हुई और कुछ ही मिनटों में मौके पर पहुंच गई। पहुंचते ही पीआरवी कर्मियों ने स्थिति का त्वरित आकलन किया और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। टीम ने साहस और सूझबूझ का परिचय देते हुए दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में फंसे दो गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला। एक अन्य व्यक्ति को मामूली चोटें आई थीं। जिसे मौके पर प्राथमिक सहायता दी गई।

एम्बुलेंस की व्यवस्था

घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए पीआरवी टीम ने तत्काल एम्बुलेंस की व्यवस्था कर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहजनवां भिजवाया। जहां चिकित्सकों द्वारा उनका उपचार शुरू कराया गया। इसके साथ ही टीम ने घायलों के परिजनों और स्थानीय थाना पुलिस को भी घटना की सूचना दी। जिससे आवश्यक विधिक कार्रवाई समय से पूरी हो सके।

गोरखपुर: कोहरे ने ली कंटेनर चालक की जान, मचा हड़कंप

पीआरवी ऑफ द डे

पीआरवी टीम की इस संवेदनशील और प्रभावी कार्रवाई की स्थानीय नागरिकों ने खुले दिल से सराहना की और पुलिस को धन्यवाद दिया। इस उत्कृष्ट सेवा को संज्ञान में लेते हुए यूपी-112 मुख्यालय लखनऊ द्वारा पीआरवी संख्या-6278 को ‘पीआरवी ऑफ द डे’ घोषित किया गया। सराहनीय कार्य के लिए कमांडर हेड कांस्टेबल श्याम सुन्दर चौहान, सब-कमांडर कांस्टेबल जगराम पटेल एवं पायलट होमगार्ड गुरुदेव को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 15 January 2026, 6:35 AM IST