UP News: आखिर गाजीपुर में ही क्यों बिजली में रोज 6 घंटे की कटौती? जानिए पूरा मामला

गाजीपुर में बढ़ते लोड के चलते पावर कॉरपोरेशन द्वारा बड़ा फैसला लिया गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ का पूरी खबर

Updated : 3 June 2025, 10:51 AM IST
google-preferred

गाजीपुर: पावर कॉरपोरेशन ने गाजीपुर जनपद में 30 जून तक ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिदिन छह घंटे की बिजली कटौती का निर्णय लिया है। प्रचंड गर्मी के बीच आखिर गाजीपुर जनता को ही क्यों अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। बढ़ते बिजली लोड और तकनीकी फॉल्ट से बचाव के मद्देनज़र विद्युत वितरण निगम ने ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिदिन छह घंटे की बिजली कटौती का निर्णय लिया है। यह कटौती दो अलग-अलग शिफ्टों में की जाएगी और 30 जून तक प्रभावी रहेगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पावर कॉरपोरेशन द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक, ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह 8:25 बजे से 11:25 बजे तक और दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बिजली की आपूर्ति पूरी तरह से बंद रहेगी। यह कटौती जिले के विद्युत वितरण खंड चतुर्थ के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों, उपकेंद्रों और फीडरों पर लागू होगी। इस खंड के तहत करीब 300 से अधिक गांव, 17 विद्युत उपकेंद्र और 56 फीडर आते हैं, जिससे लाखों ग्रामीणों की दिनचर्या प्रभावित होगी।

बढ़ते लोड के चलते पावर कॉरपोरेशन का बड़ा फैसला

बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि गर्मी के मौसम में पंखों, कूलरों और एसी जैसे विद्युत उपकरणों के अत्यधिक उपयोग के चलते लोड में भारी बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में तकनीकी फॉल्ट और ट्रिपिंग जैसी समस्याएं आम हो गई हैं। इन्हीं कारणों से पावर कॉरपोरेशन ने यह निर्णय लिया है ताकि उपकरणों को सुरक्षित रखा जा सके और अनियोजित कटौती की स्थिति न उत्पन्न हो।

 Ghazipur Power crisis

दो शिफ्टों में होगी बिजली आपूर्ति बंद

सरकारी और निजी सेवाएं भी बिजली कटौती से होंगी प्रभावित

इस कटौती का असर केवल घरेलू उपभोक्ताओं तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि सरकारी और निजी नलकूप, पानी की टंकियां, छोटे-बड़े उद्योग, सरकारी और निजी कार्यालयों की कार्यप्रणाली भी इससे प्रभावित होगी। किसानों के लिए यह संकट और अधिक गंभीर होगा, क्योंकि खेतों की सिंचाई के लिए आवश्यक बिजली अब तय समयों पर उपलब्ध नहीं हो सकेगी।

दो शिफ्टों में होगी बिजली आपूर्ति बंद

इस संबंध में पावर कॉरपोरेशन ने सभी एसडीओ, जेई और एसएसओ को कड़ाई से शेड्यूल का पालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। अवर अभियंता (जेई) आशीष कुमार ने बताया कि पावर कार्पोरेशन की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुरूप ही बिजली की आपूर्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह कदम अस्थायी रूप से उठाया गया है और जैसे ही लोड सामान्य होगा, कटौती में छूट दी जाएगी।

हालांकि, आम जनता और किसान वर्ग इस निर्णय से नाराज हैं। उनका कहना है कि पहले ही बिजली की आपूर्ति अनियमित है और अब तयशुदा कटौती ने परेशानी और बढ़ा दी है। लोगों ने सरकार और बिजली विभाग से मांग की है कि वैकल्पिक व्यवस्था कर बिजली आपूर्ति को सुचारु रखा जाए, जिससे आम जनजीवन प्रभावित न हो।

Location : 
  • Ghazipur

Published : 
  • 3 June 2025, 10:51 AM IST