अब ग्रेटर नोएडा में रोजाना लगेगा दिग्गज बॉलीवुड स्टार्स का जमावड़ा, 27 जून को होगा यह इंटरनेशनल काम

जिसका इंतजार लंबे समय से था, वह खत्म इसी महीने होने वाला है। ग्रेटर नोएडा में इसी महीने में फिल्म सिटी का शिलान्यास हो जाएगा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 10 June 2025, 5:19 PM IST
google-preferred

गौतमबुद्ध नगर: उत्तर प्रदेश की बहुप्रतीक्षित इंटरनेशनल फिल्म सिटी की पटकथा अब पूरी तरह तैयार हो चुकी है। प्रदेश की पहली फिल्म सिटी का शिलान्यास 27 जून से पहले किया जाएगा। फिल्म सिटी को सेक्टर-21 में विकसित किया जाएगा और इसका पहला चरण 86 एकड़ में फैला होगा। जिसमें 900 करोड़ रुपये की लागत आएगी। यह पूरा फेज 18 माह में बनकर तैयार हो जाएगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, बेव्यू भूटानी फिल्म सिटी प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन और प्रख्यात फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण को संशोधित मानचित्र सौंपा था। जिसके बाद यमुना प्राधिकरण ने मानचित्र को मंजूरी दे दी। पहले चरण को तीन हिस्सों फेज एक-ए (27 एकड़), फेज एक-बी (16 एकड़) और फेज एक-सी (17 एकड़) में विभाजित किया गया है। सभी का निर्माण एक साथ होगा।

पहले फेज में साउंड स्टेज, फिल्म यूनिवर्सिटी और स्टूडियो बनेगा

फेज एक-ए में आधुनिक साउंड स्टेज बनाए जाएंगे। जिसमें फिल्मों की शूटिंग के लिए मिनिएचर (रेलवे स्टेशन, हेलीपैड, जेल, एयरपोर्ट, अस्पताल, कॉलेज और मंदिर आदि) होंगे। फेज एक-बी में फिल्म यूनिवर्सिटी स्थापित होगी। जिसमें आठ स्कूल नाट्य, संगीत और अन्य फिल्म विधाओं को समर्पित होंगे। फेज एक-सी में स्थायी स्टूडियो का निर्माण होगा। जहां इंडोर शूटिंग की पूरी सुविधा उपलब्ध रहेगी।

प्रतिदिन 1.5 लाख रुपये का जुर्माना लगेगा

यमुना प्राधिकरण और कंपनी के बीच हुए अनुबंध में बताया गया है कि 27 जून तक शिलान्यास नहीं होने पर प्रतिदिन 1.5 लाख रुपये का जुर्माना लगेगा। यही कारण है कि बोनी कपूर स्वयं नोएडा-ग्रेटर नोएडा में दो दिन से डेरा डाले रहे और समयसीमा में शिलान्यास सुनिश्चित कराया। पहले फेज में 26 एकड़ का हरित क्षेत्र भी निर्धारित किया गया है। कंपनी का दावा है कि सितंबर 2025 तक फिल्म सिटी में शूटिंग की शुरुआत हो जाएगी। फेज-1 के पूरा होते ही दूसरे चरण का निर्माण शुरू किया जाएगा।

रामोजी फिल्म सिटी से आगे बढ़ने का दावा

बोनी कपूर ने मास्टर प्लान सौंपने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि नोएडा फिल्म सिटी को हैदराबाद स्थित "रामोजी फिल्म सिटी" से भी आधुनिक और सुविधाजनक बनाया जाएगा। उन्होंने कहा, “हम यहां फिल्म स्टार्स के लिए हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे, खासकर खाना बनाने की। शूटिंग के दौरान अक्सर कलाकारों को अपने शेफ साथ लाने पड़ते हैं, जो काफी महंगा साबित होता है। यहां ऐसी सुविधाएं विकसित की जाएंगी जो इस परेशानी को खत्म करेंगी।” बोनी कपूर ने बताया कि फिल्म सिटी में सस्ती और आधुनिक उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी, जिससे फिल्म निर्माताओं को बेहतर अनुभव मिल सके।

Location : 
  • Greater Noida

Published : 
  • 10 June 2025, 5:19 PM IST