Site icon Hindi Dynamite News

Auraiya News: पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति का औरैया दौरा, पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा

साध्वी निरंजन ज्योति आज औरैया दौरे पर है। इस दौरान उन्होंने पहलगाम में आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Auraiya News: पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति का औरैया दौरा, पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा

औरैया: बीजेपी की वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति आज औरैया दौरे पर है। साध्वी निरंजन जिले में आयोजित एक बीजेपी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचीं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, इस मौके पर उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए शोक संवेदना व्यक्त की और हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

आतंकी हमले को लेकर बोली साध्वी निरंजन ज्योति

“यह हमला केवल हमारे देश पर नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और मूल्यों पर हमला है। पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि वह आतंकवाद का गढ़ बन चुका है। हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है और हम सब मिलकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे।”

पाकिस्तान पर साध्वी ने उठाया सवाल

साध्वी निरंजन ज्योति ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा बयान देते हुए कहा, “यह आतंकी हमला पाकिस्तान की बड़ी साजिश का हिस्सा है। पाकिस्तान की जमीन पर पलने वाले आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है, जिससे यह साबित होता है कि पाकिस्तान आतंकवाद के खौफनाक नेटवर्क को संरक्षण दे रहा है।”

सिंधु जल समझौता और पाकिस्तान की धमकियां

इसके अलावा सिंधु जल समझौते पर पाकिस्तान द्वारा की जा रही धमकियों को लेकर भी साध्वी निरंजन ज्योति ने अपनी राय रखी। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान के धमकियों से भारत को डरने की जरूरत नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम इस मुद्दे पर ठोस कदम उठा चुके हैं और सिंधु जल समझौते पर रोक लगाकर पाकिस्तान की कमर तोड़ दी है। पाकिस्तान अब घुटने पर आ चुका है और वह बौखलाया हुआ है।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन

साध्वी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री मोदी देश की सुरक्षा और लोगों की सुरक्षा के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। वह आतंकवाद के खिलाफ कड़ा फैसला लेने जा रहे हैं, लेकिन इसके लिए हमें धैर्य रखना होगा। हम सबको इस समय एकजुट होकर आतंकवाद का मुकाबला करना होगा।

Exit mobile version