बागापार क्षेत्र की कच्ची एवं जर्जर सड़क को पिच कराने की लंबे समय से चली आ रही मांग पर आखिरकार प्रशासन ने संज्ञान ले लिया है। सामाजिक कार्यकर्ता रविंद्र जैन के नेतृत्व में ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन दिया गया था।

जर्जर सड़क पर मौजूद ग्रामीण
Maharajganj: महराजगंज में दर्जनों गांवों को जोड़ने वाली बागापार क्षेत्र की कच्ची एवं जर्जर सड़क को पिच कराने की लंबे समय से चली आ रही मांग पर आखिरकार प्रशासन ने संज्ञान ले लिया है। सामाजिक कार्यकर्ता रविंद्र जैन के नेतृत्व में ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन के बाद डीएम संतोष कुमार शर्मा ने संबंधित विभाग को तत्काल जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में शुक्रवार को ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिकारी बागापार पहुंचे और बहेरवा टोले से परसिया, विजयपुर एवं पंडितपुर सहित कई गांवों को जोड़ने वाली कच्ची सड़क का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सड़क की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया और ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं।
Maharajganj News: जनसूचना या गुमराह करने की कोशिश? सीएचसी पर आरटीआई नियमों की अनदेखी का आरोप
ग्रामीणों ने अधिकारियों को बताया कि सड़क कच्ची और अत्यंत जर्जर होने के कारण आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। खासकर बरसात के दिनों में सड़क पर पानी भर जाने से हालात और भी खराब हो जाते हैं, जिससे एक गांव से दूसरे गांव का संपर्क कई बार पूरी तरह टूट जाता है। इससे स्कूली बच्चों, किसानों, मरीजों और आम लोगों को काफी परेशानी होती है।
मौके पर मौजूद ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अवर अभियंता यशवंत गौतम ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर सड़क का निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर कार्ययोजना तैयार कर शासन को भेजी जाएगी। शासन से स्वीकृति मिलते ही सड़क के पिच निर्माण का कार्य प्रारंभ करा दिया जाएगा।
Maharajganj News: सिसवा को तहसील बनाने की मांग ने पकड़ा जोर, व्यापार मंडल ने किया ये बड़ा ऐलान
निरीक्षण के दौरान मोअज्जम खान, कबीर आलम, नियाज अहमद, रियाजुद्दीन, अमरजीत वर्मा, सुनील वर्मा, विजय वर्मा, नूर मोहम्मद, बरकत अली, सैयद अली, मुस्ताक अली, राकेश पासवान, संतलाल वर्मा, सुभान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र सड़क निर्माण की मांग करते हुए जिलाधिकारी के प्रति आभार व्यक्त किया।