Site icon Hindi Dynamite News

Fire Broke Out in Pratapgarh: हाई-वे पर आग का गोला बनी बाइक, बाल-बाल बची जान

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में गुरुवार को आगजनी की बड़ी खबर सामने आयी है। आगजनी की घटना को देख राहगीरों की भी सांसें थम गई।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Fire Broke Out in Pratapgarh: हाई-वे पर आग का गोला बनी बाइक, बाल-बाल बची जान

प्रतापगढ़: जनपद में गुरुवार को रायबरेली-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बाइक में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते बाइक आग का गोला बन गई और धू-धू कर जलने लगी। बाइकर ने भाग कर जान बचाई।

आगजनी को देख राहगीरों की सांसे भी थम गयीं। बाइक जलने की घटना से कुछ देर के लिए सड़क के दोनो तरफ जाम लग गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।

आग हादसा लालगंज क्षेत्र में सरोजनी स्कूल के सामने रायबरेली-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार लालगंज कोतवाली के नया का पुरवा मेढ़ावां निवासी दिनेश कुमार त्रिपाठी पुत्र कृष्णानंद त्रिपाठी घर का सामान लेकर बाइक से घर वापस जा रहे थे। इस दौरान अचानक हाइवे पर उनकी बाइक बंद हो गयी। इस बीच दिनेश ने बाइक चालू करने का प्रयास किया तभी अचानक बाइक से आग की लपटें निकलने लगीं।

महराजगंज: चकमार्ग के विवाद में उलझे ग्रामीण,एक- दूसरे पर आरोप, तहसील प्रशासन से जल्द समाधान की मांग

बाइकर दिनेश बाइक छोडकर दूर जान बचाने को भाग निकला। देखते ही देखते बाइक आग का गोला बन गई और राख बन गई। यह देख राहगीरों में भी दहशत फैल गयी। कुछ देर के लिए नेशनल हाइवे पर आवागमन ठहर गया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पहले मोटरसाइकिल से धुआं निकलने लगा। कुछ ही क्षणों में आग की लपटें तेज हो गईं। आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े, लेकिन आग तेजी से फैल गई और बाइक जलकर राख हो गई।

Kapil Sharma: कॉमेडियन कपिल शर्मा के फैन्स के लिये बुरी खबर, कनाडा में कैफे पर ताबड़तोड़ फायरिंग, सामने आया BKI कनेक्शन

घटना की सूचना पाकर कोतवाली के दरोगा दीपक यादव फोर्स के साथ पहुंचे। बाइक जलने की घटना से कुछ देर के लिए सड़क के दोनो तरफ जाम लग गया। पुलिस ने वहां जमा भीड़ को हटाया। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची लेकिन बाइक तब तक पूरी तरह जलकर राख हो गयी।

The MTA Speaks: 25 साल बाद अमेरिका से कैसे पकड़ी गई भारत की मोस्ट वांटेड महिला ठग, देखें पूरी खबर

पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। प्राथमिक जांच में तकनीकी खराबी को आग का कारण माना जा रहा है।

Exit mobile version