UP पुलिस की महिला एसआई ने मिशन शक्ति पर की अनोखी पहल, जानिए कैसे महिलाओं को किया गया जागरूक

सरकार द्वारा  मिशन शक्ति 05 को लेकर जहां एक तरफ सरकार और उनके प्रतिनिधि महिला सशक्तिकरण और प्रदेश की बेटियों को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं। जहां मिशन शक्ति 05 की प्रभारी के नेतृत्व में डांडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया साथ ही इस दौरान महिलाओं और बेटियों को सुरक्षा के प्रति जागरूक भी किया गया।

Updated : 4 October 2025, 6:09 PM IST

सीतापुर: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा  मिशन शक्ति 05 को लेकर जहां एक तरफ सरकार और उनके प्रतिनिधि महिला सशक्तिकरण और प्रदेश की बेटियों को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं, वहीं प्रदेश पुलिस भी इस सराहनीय कार्य में बढ़ चढ़ कर अपना दायत्वि को सफलता पूर्वक करने का कार्य करने में लगी हुई है। कुछ इसी का एक नजारा राज्य के सीतापुर जिले में देखने को मिला जहां मिशन शक्ति 05 की प्रभारी के नेतृत्व में डांडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही इस दौरान महिलाओं और बेटियों को सुरक्षा के प्रति जागरूक भी किया गया।

सिधौली थाना क्षेत्र में जागरूकता का दिखा अनोखा नजारा

जानकारी के मुताबिक, वैसे तो मिशन के तहत सहरी और ग्रामीण इलाकों के साथ साथ स्कूल कॉलेजों और भीड़ भाड़ के क्षेत्रों में जाकर जागरूकता अभियान के नज़ारे तो देखने को मिल ही रहे हैं, लेकिन सीतापुर के सिधौली थाना क्षेत्र में डांडिया का आयोजन करने के साथ ही इस दौरान इस अभियान के प्रति जागरूकता का यह अनोखा नजारा देखने को मिला। जहां पहले तो डांडिया जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। फिर कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित महिलाओं और बेटियों को महिला सुरक्षा के साथ ही बेटी पढ़ाओ के प्रति बताया गया।

संपूर्ण समाधान दिवस में DM Maharajganj की सख्त चेतावनी…गुणवत्तापूर्ण निस्तारण नहीं तो होगी कार्रवाई

मिशन शक्ति पर की अनोखी पहल

इस लॉन में आयोजन किया गया डांडिया

डांडिया और जागरूकता मिशन के कार्यक्रम को सिधौली कस्बे के हरियाली मैरिज लॉन में आयोजित किया गया। जिसके लिए मिशन शक्ति 05 प्रभारी आस्था शर्मा द्वारा महिलाओं और क्षेत्र की बेटियों को आमंत्रित किया गया। साथ ही क्षेत्राधिकारी कपूर कुमार और प्रभारी निरीक्षक बलवंत शाही द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ कराया गया और फिर सांस्कृतिक डांडिया का नृत्य का आयोजन कराया गया।

क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी ने किया जागरूक

डांडिया के आयोजन के उपरांत सिधौली क्षेत्राधिकारी कपूर कुमार द्वारा परिसर में मौजूद महिलाओं और बेटियों को प्रदेश की योगी सरकार के इस मिशन के प्रति जागरूक किया गया। जिसके तहत उन्होंने महिला सुरक्षा और आत्मनिर्भरता पर जोर देते हुए कहा कि आज का समय महिलाओं के लिए सबसे अधिक जागरूक होने का समय है। जो न केवल आपको बल्कि आपके परिवार के प्रति एक बड़ी बराबर होगा वहीँ उन्होंने यह भी जागरूक किया कि अगर आप कहीं भी जाएँ तो बेटी पढ़ाओं और बेटी बचाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने का कार्य करें। ताकि महिला ससक्तिकरण को बढ़ावा मिल सके।

Bihar Polls: बिहार चुनाव से पहले सियासी गलियारों में हड़कंप, RJD ने चुनाव आयोग से की ये मांग

प्रभारी निरीक्षक ने भी किया जागरूक

इस दौरान सिधौली प्रभारी निरीक्षक बलवंत शाही ने सभी को जागरूक करते हुए यह विश्वास दिलाया कि वह और उनका स्टॉफ महिला सुरक्षा को लेकर तदैव तत्पर हैं, और किसी भी प्रकार का सहयोग या सहयता की जरुरत हो तो वह चौबीस घंटे अलर्ट हैं।

एसआई ने मिशन शक्ति पर की अनोखी पहल

अंत में मिशन प्रभारी आस्था शर्मा की हुई सरहाना

सांस्कृतिक डांडिया कार्यक्रम और मिशन शक्ति 05 के प्रति जागरूकता के इस अनोखे आयोजन को आयोजित करने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस में महिला एसआई एवं सिधौली में तैनात आस्था शर्मा की सभी ने जमकर तारीफ की। क्योंकि उनके इस आयोजन और सरकार के अभियान पर विशेष ध्यानाकर्षित करवाने वाले इस कार्यक्रम ने सभी का मन न केवल मोह लिया, बल्कि सरकार के सन्देश को जमीनी स्तर पर पहुंचाने का काम किया । इस मौके पर एसआई आस्था शर्मा के साथ साथ उनकी टीम की महिला सिपाही पूजा और कीर्ति सहित हेड कांस्टेबल सुशील कुमार भी उपस्थित रहे।

Location : 
  • Kanpur

Published : 
  • 4 October 2025, 6:09 PM IST