Fatehpur: जिले के बिंदकी नगर में शुक्रवार दोपहर दो युवकों के बीच मामूली कहासुनी देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। यह घटना ललौली चौराहे के पास करीब 12 बजे की बताई जा रही है। घटना का वीडियो किसी राहगीर ने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई है।
वायरल वीडियो में दोनों युवक एक-दूसरे से धक्का-मुक्की और मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव का प्रयास किया लेकिन तब तक वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो के सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में भी चर्चा का विषय बना हुआ है।
मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच शुरू कर दी है। पुलिस वीडियो के आधार पर मारपीट में शामिल दोनों युवकों की पहचान करने में जुटी है।
Uttar Pradesh: फतेहपुर में मारपीट के बाद युवक की मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाया ये आरोप
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी लान सिंह ने बताया कि “वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है, जांच की जा रही है। जल्द ही घटना में शामिल युवकों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।”

