Fatehpur News: ज्वालागंज चौराहे पर भीषण सड़क हादसा, ई-रिक्शा चालक की मौत

ज्वालागंज चौराहे पर आज एक भीषण सड़क हादसा हुआ। अनियंत्रित बाइक की टक्कर से ई-रिक्शा पलट गया और चालक की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Post Published By: ईशा त्यागी
Updated : 20 December 2025, 5:58 PM IST

Fatehpur: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में आज एक भयावह सड़क हादसा सामने आया, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। ज्वालागंज चौराहे के पास एक तेज रफ्तार बाइक ने अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ई-रिक्शा सड़क पर पलट गया और उसके परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में ई-रिक्शा चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक सवार गंभीर रूप से घायल है।

हादसे के बाद मची चीख-पुकार

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक की रफ्तार अत्यधिक थी और चालक संतुलन खो बैठा। सीधे ई-रिक्शा से टकराने के बाद चीख-पुकार मच गई और आसपास की जनता मौके पर इकट्ठा हो गई। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और मृत चालक को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी।

गोरखपुर का 63वां स्थापना दिवस: आईटी टीम गठन और जनजागरूकता पर विशेष जोर

सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात सुचारू किया। वहीं, बाइक सवार की पहचान और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।

सड़क सुरक्षा पर उठे सवाल

हादसे ने ज्वालागंज चौराहे पर सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है। स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि इस व्यस्त चौराहे पर जल्द ही सुरक्षा उपाय किए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे रोके जा सकें।

AIIMS नई दिल्ली के RDA प्रेसिडेंट ने हासिल की ऑल इंडिया 2nd रैंक, चिकित्सा जगत में रौशन किया नाम

फतेहपुर पुलिस ने भी जनता से अपील की है कि सड़क पर सावधानी बरतें, हेलमेट पहनें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें। वहीं प्रशासन ने भी इस घटना को गंभीरता से लेते हुए इलाके में ट्रैफिक सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा के महत्व को उजागर करता है और चेतावनी देता है कि तेज रफ्तार और लापरवाही जीवन के लिए घातक साबित हो सकती है।

सड़क सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि बढ़ती वाहन रफ्तार और लापरवाही से दुर्घटनाओं की संख्या लगातार बढ़ रही हैउन्होंने वाहन चालकों को सतर्क रहने और निर्धारित गति का पालन करने की सलाह दी

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 20 December 2025, 5:58 PM IST