Site icon Hindi Dynamite News

Fatehpur News: 27 करोड़ की सड़क दो महीने में टूटी…10 जगह से फटी, खुली भ्रष्टाचार की पोल

फतेहपुर में नई सड़क बनाई गई और 2 महीने में फटना शुरू हो गई। कई जगहों पर सड़क की परत उखड़ गई। पढ़ें पूरी खबर
Published:
Fatehpur News: 27 करोड़ की सड़क दो महीने में टूटी…10 जगह से फटी, खुली भ्रष्टाचार की पोल

फतेहपुर:  उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में नई सड़क बनाई गई और 2 महीने में फटना शुरू हो गई। कई जगहों पर सड़क की परत उखड़ गई। मुख्यमंत्री का फरमान है कि नई सड़क की 5 साल की गारंटी के तहत बनाया जाएगा। मगर यहां पर दो महीने में ही जर्जर होना शुरू हो गई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,  बता दे कि कोर्रा कनक से मुत्तौर तक बनी नई सड़क ने महज दो महीनों में ही दम तोड़ दिया। लगभग 10 किलोमीटर लंबी इस सड़क का निर्माण क्षेत्रीय विधायक विकास गुप्ता के अथक प्रयासों से संभव हुआ था। जिसे लोक निर्माण विभाग (PWD) ने 27 करोड़ की लागत से बनवाया। लेकिन निर्माण कार्य में जमकर लापरवाही और भ्रष्टाचार सामने आया है। देखा जा सकता है कि सड़क जगह-जगह से फट चुकी है। कई स्थानों पर गड्ढे बन गए हैं और डामर उखड़ गया है।

TN Teacher Recruitment: तमिलनाडु शिक्षक भर्ती बोर्ड ने खोला नौकरियों का पिटारा, मौका हाथ से न जानें दें

पूरी परत उखड़कर किनारे जमा

जानकारी के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क पर चलना अब खतरनाक हो गया है। कहीं पर रोड धंस गई है, तो कहीं पर पूरी परत उखड़कर किनारे जमा हो गई है। 2 महीने की बनी सड़क बरसात शुरू होने पर ही उखाड़ना व धसना चालू हो गई।तो पांच साल कैसे चलेगी। सड़क निर्माण के दौरान घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया। जिससे यह सड़क महज कुछ ही सप्ताहों में जवाब दे गई।

महिला सिपाही का शव मिलने से हड़कंप, जानें पूरी खबर

भ्रष्टाचार से पूरे काम की गुणवत्ता

इस सड़क को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार की मंशा अच्छी थी। लेकिन विभागीय अधिकारियों और ठेकेदारों ने भ्रष्टाचार से पूरे काम की गुणवत्ता को मिट्टी में मिला दिया। इससे न केवल जनता की उम्मीदों पर पानी फिरा, बल्कि करोड़ों रुपये का नुकसान भी हुआ।

ग्रामीणों का मानना है कि यदि सही गुणवत्ता की सामग्री और तकनीकी मानकों का पालन किया गया होता तो सड़क वर्षों तक टिकती। लेकिन फिलहाल जो हालात हैं। वे PWD की कार्यप्रणाली पर सवाल उठते हैं। निर्माण कार्य की जांच की मांग जोर पकड़ रही है कि जनता की गाढ़ी कमाई से बनी सड़क का इस तरह बर्बाद होना निश्चित ही चिंता का विषय है। यदि जल्द सख्त कदम न उठाए गए, तो भविष्य में ऐसी परियोजनाएं जनता के लिए बोझ बन जाएंगी।

Exit mobile version