Fatehpur News: डांट के बाद घर से निकला, नहीं लौटा वापस, जांच में जुटी पुुलिस

फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र से एक 15 वर्षीय छात्र के लापता होने का मामला सामने आया है, जिससे पूरे इलाके में चिंता और हलचल का माहौल है। जानकारी के अनुसार, हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हड़हा का पुरवा मजरे नौगांव निवासी अनंत प्रकाश पाल का पुत्र सर्वेश कुमार 17 दिसंबर को दोपहर करीब 12 बजे किसी बात को लेकर परिजनों की डांट से नाराज होकर घर से निकल गया था।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 21 December 2025, 1:26 PM IST

Fatehpur: फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र से एक 15 वर्षीय छात्र के लापता होने का मामला सामने आया है, जिससे पूरे इलाके में चिंता और हलचल का माहौल है। जानकारी के अनुसार, हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हड़हा का पुरवा मजरे नौगांव निवासी अनंत प्रकाश पाल का पुत्र सर्वेश कुमार 17 दिसंबर को दोपहर करीब 12 बजे किसी बात को लेकर परिजनों की डांट से नाराज होकर घर से निकल गया था। परिजनों ने शुरुआत में इसे सामान्य बात समझते हुए सोचा कि वह थोड़ी देर में वापस लौट आएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

शाम तक नहीं लौटा, तलाश शुरू

जब शाम तक सर्वेश घर नहीं लौटा तो परिजनों की चिंता बढ़ने लगी। इसके बाद परिवार के लोगों ने आसपास के गांवों, रिश्तेदारों और परिचितों के यहां उसकी तलाश शुरू की। किशोर के दोस्तों से भी पूछताछ की गई, लेकिन कहीं से कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी। जैसे-जैसे समय बीतता गया, परिवार की बेचैनी और आशंका बढ़ती चली गई।

कोहरे की आड़ में सोने पर हाथ साफ, दुद्धी में ज्वेलरी शॉप से 3 लाख की चोरी; Video में समझे पूरा मामला

पांच दिन बीतने के बाद बढ़ी अनहोनी की आशंका

लगातार पांच दिन बीत जाने के बावजूद सर्वेश कुमार का कोई सुराग नहीं लग सका। न तो वह घर लौटा और न ही किसी माध्यम से उसकी कोई खबर मिल पाई। इस बीच परिजन लगातार खोजबीन करते रहे, लेकिन हर प्रयास विफल रहा। किशोर के लापता होने से परिवार गहरे सदमे और तनाव में है। माता-पिता को किसी अनहोनी की आशंका सताने लगी, जिसके बाद उन्होंने पुलिस की मदद लेने का फैसला किया।

थाने में दर्ज कराई गई गुमशुदगी

आखिरकार परिजनों ने हुसैनगंज थाने पहुंचकर सर्वेश कुमार की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और किशोर की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस आसपास के इलाकों में पूछताछ कर रही है और संभावित स्थानों पर खोज अभियान चलाया जा रहा है।

सर्दियों में गीजर बन सकता है ‘टाइम बम’, ब्लास्ट की असली वजह और बचाव के जरूरी उपाय

पुलिस की अपील, सूचना देने का आग्रह

इस मामले में उपनिरीक्षक कुंवर प्रखर सिंह ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है और पुलिस गंभीरता से किशोर की तलाश में जुटी हुई है। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को भी सर्वेश कुमार के बारे में कोई जानकारी मिले या वह कहीं नजर आए, तो तुरंत हुसैनगंज थाने को सूचित करें। पुलिस का कहना है कि समय रहते सूचना मिलने से किशोर को सुरक्षित ढूंढने में मदद मिल सकती है।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 21 December 2025, 1:26 PM IST