Site icon Hindi Dynamite News

Fatehpur Marriage: प्रेमी-प्रेमिका को मिलते जुलते ग्रामीणों ने पकड़ा, दोनों के घर वालों को बुला मंदिर में पंचायत ने करवाई शादी

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Fatehpur Marriage: प्रेमी-प्रेमिका को मिलते जुलते ग्रामीणों ने पकड़ा, दोनों के घर वालों को बुला मंदिर में पंचायत ने करवाई शादी

फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर जिले में एक ऐसा मामला सामने आया जिसको सुनकर आप हो जाएंगे हैरान जिले के खागा में पंचायत के फरमान के बाद प्रेमी युगल की संपन्न कराई गई शादी, लड़का पक्ष बार-बार टाल रहा था तारीख। हथगांव और खागा में रहने वाले प्रेमी युगल की शादी पंचायत के निर्णय से संपन्न हुई। हथगांव नगर पंचायत वार्ड नंबर सात के रहने वाले अजय कुमार और खागा की रचना का प्रेम प्रसंग काफी समय से चल रहा था। अक्सर प्रेमी चुपके से प्रेमिका से मिलने उसके घर जाता था। जिस पर कई बार ग्रामीणों ने दोनों को साथ देख और परिजनों को जानकारी दोनों के प्रेम संबंधों के बारे में बताया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जब दोनों परिवारों को इस रिश्ते की जानकारी मिली, तो पंचायत बुलाई गई। पंचायत ने दोनों की शादी कराने का निर्णय लिया। लड़का पक्ष बार-बार शादी की तारीख टालता रहा। 4 जून को एक बार फिर तारीख बढ़ाने की बात पर दोनों पक्षों में विवाद हुआ।

 

इसके बाद आज पंचायत ने तत्काल शादी कराने का फैसला किया। लड़का पक्ष ने तुरंत शादी का जोड़ा और जेवरात खरीदे। खागा बाईपास स्थित गौरैय्या देवी मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से विवाह संपन्न हुआ। अजय ने रचना को मंगलसूत्र पहनाया और सात फेरे लिए।

पुलिस ने बताया कि यह शादी दोनों पक्षों की सहमति से हुई है और इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं है। बड़े-बुजुर्गों के आशीर्वाद के साथ नवविवाहित जोड़े ने जीवनभर साथ निभाने का वचन लिया। परिवार के लोगों ने खुशी-खुशी वर-वधु की विदाई की।

Exit mobile version