फतेहपुर के हुसेनगंज थाना क्षेत्र में एलएलबी छात्रा कशिश सिंह हिट एंड रन का शिकार हुई। तेज रफ्तार मोपेड ने बाइक को टक्कर मारी, जिससे छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। पीड़ित परिवार ने FIR दर्ज न होने की शिकायत की है।

पीड़ित पिता
Fatehpur: फतेहपुर जिले के हुसेनगंज थाना क्षेत्र में 22 दिसंबर को एक गंभीर हिट एंड रन की घटना सामने आई। ग्राम औढ़ेरा निवासी मेवालाल अपनी एलएलबी छात्रा पुत्री कशिश सिंह को लेकर बाइक से घर लौट रहे थे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सीमेंट पाइप फैक्ट्री के पास पीछे से आए TVS मोपेड ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी गंभीर थी कि छात्रा सड़क पर गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई।
घटना में कशिश सिंह का दाहिना पैर टूट गया और शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोटें आईं। घायल छात्रा को पहले सरकारी अस्पताल हुसेनगंज ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सदर अस्पताल फतेहपुर रेफर किया गया। उसी दिन डॉक्टरों ने पैर का ऑपरेशन किया। इलाज जारी है और डॉक्टरों ने दोबारा ऑपरेशन की भी सलाह दी है।
यूपी में बिजली उपभोक्ताओं की बल्ले-बल्ले, जनवरी से घटेगा बिल; UPPCL का ऐलान
परिवार का आरोप है कि मोपेड चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया, जबकि वाहन नंबर दर्ज कर लिया गया था। इसके बावजूद, जब परिवार थाने गया, तो पुलिस ने FIR दर्ज नहीं की। परिजन अब थाने के चक्कर काटते हुए न्याय की गुहार लगा रहे हैं। मेवालाल का कहना है कि उनकी बेटी जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है, लेकिन पुलिस की उदासीनता के कारण न्याय नहीं मिल पा रहा।
फतेहपुर के हुसेनगंज में एलएलबी छात्रा को तेज रफ्तार मोपेड ने टक्कर मारी। पैर टूटने और गंभीर चोटों के बावजूद FIR दर्ज नहीं। परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है। @Uppolice @fatehpurpolice #hitandrun pic.twitter.com/WiF6pZ0XKI
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) December 29, 2025
पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मांग की है कि मामले में तुरंत FIR दर्ज कर आरोपी चालक के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। परिवार का कहना है कि हिट एंड रन जैसी गंभीर घटना में न्याय की देरी से न केवल पीड़ितों को मानसिक और शारीरिक कष्ट होता है, बल्कि कानून का भय भी कमजोर पड़ता है।
Aravalli Controversy: अरावली विवाद में सुप्रीम कोर्ट ने लगाया स्टे, अब इस दिन होगी अगली सुनवाई
इस मामले में पुलिस की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। यह स्थिति न्याय और सुरक्षा के दृष्टिकोण से चिंता का विषय बन गई है। स्थानीय लोग भी इस घटना को गंभीरता से देख रहे हैं और कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं।