Fatehpur News: छात्रा का पैर टूटा, थाने में FIR नहीं; न्याय के लिए भटक रहा परिवार

फतेहपुर के हुसेनगंज थाना क्षेत्र में एलएलबी छात्रा कशिश सिंह हिट एंड रन का शिकार हुई। तेज रफ्तार मोपेड ने बाइक को टक्कर मारी, जिससे छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। पीड़ित परिवार ने FIR दर्ज न होने की शिकायत की है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 29 December 2025, 1:33 PM IST

Fatehpur: फतेहपुर जिले के हुसेनगंज थाना क्षेत्र में 22 दिसंबर को एक गंभीर हिट एंड रन की घटना सामने आईग्राम औढ़ेरा निवासी मेवालाल अपनी एलएलबी छात्रा पुत्री कशिश सिंह को लेकर बाइक से घर लौट रहे थे

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सीमेंट पाइप फैक्ट्री के पास पीछे से आए TVS मोपेड ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दीटक्कर इतनी गंभीर थी कि छात्रा सड़क पर गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई

छात्रा को लगी गंभीर चोट

घटना में कशिश सिंह का दाहिना पैर टूट गया और शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोटें आईंघायल छात्रा को पहले सरकारी अस्पताल हुसेनगंज ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सदर अस्पताल फतेहपुर रेफर किया गयाउसी दिन डॉक्टरों ने पैर का ऑपरेशन कियाइलाज जारी है और डॉक्टरों ने दोबारा ऑपरेशन की भी सलाह दी है

यूपी में बिजली उपभोक्ताओं की बल्ले-बल्ले, जनवरी से घटेगा बिल; UPPCL का ऐलान

FIR होने से बढ़ी परिजनों की परेशानी

परिवार का आरोप है कि मोपेड चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया, जबकि वाहन नंबर दर्ज कर लिया गया थाइसके बावजूद, जब परिवार थाने गया, तो पुलिस ने FIR दर्ज नहीं कीपरिजन अब थाने के चक्कर काटते हुए न्याय की गुहार लगा रहे हैंमेवालाल का कहना है कि उनकी बेटी जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है, लेकिन पुलिस की उदासीनता के कारण न्याय नहीं मिल पा रहा

प्रशासन से न्याय की मांग

पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मांग की है कि मामले में तुरंत FIR दर्ज कर आरोपी चालक के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएपरिवार का कहना है कि हिट एंड रन जैसी गंभीर घटना में न्याय की देरी सेकेवल पीड़ितों को मानसिक और शारीरिक कष्ट होता है, बल्कि कानून का भय भी कमजोर पड़ता है

Aravalli Controversy: अरावली विवाद में सुप्रीम कोर्ट ने लगाया स्टे, अब इस दिन होगी अगली सुनवाई

पुलिस का कोई आधिकारिक बयान नहीं

इस मामले में पुलिस की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया हैयह स्थिति न्याय और सुरक्षा के दृष्टिकोण से चिंता का विषय बन गई हैस्थानीय लोग भी इस घटना को गंभीरता से देख रहे हैं और कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 29 December 2025, 1:33 PM IST