Site icon Hindi Dynamite News

Fatehpur Crime: फतेहपुर में क्राइम बेलगाम; चलती बाइक पर महिला को मारा चाकू

खागा कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को हाईवे पर उस समय सनसनी फैल गई जब बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला पर चाकू से हमला कर नकदी लूट ली। घटना महिचा मंदिर के पास हुई।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Fatehpur Crime: फतेहपुर में क्राइम बेलगाम; चलती बाइक पर महिला को मारा चाकू

Fatehpur: फतेहपुर के खागा कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को हाईवे पर उस समय सनसनी फैल गई जब बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला पर चाकू से हमला कर नकदी लूट ली। घटना महिचा मंदिर के पास हुई।

घायल महिला की पहचान आरती देवी (30) निवासी पुरैन गांव के रूप में हुई है। वह अपनी मां और भाई के साथ फतेहपुर से लौट रही थी। जानकारी के मुताबिक, आरती देवी अपने पति पिंटू से हुए तलाक के मुकदमे के फैसले में सवा लाख रुपए लेकर हरदो गांव लौट रही थी। तभी पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने उस पर चाकू से हमला कर नकदी लूट ली।

गंभीर रूप से घायल आरती को तत्काल हरदो अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। परिजनों का आरोप है कि बदमाशों ने चाकू मारकर रुपये लूट लिए।

सूचना पर क्षेत्राधिकारी खागा और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की छानबीन की। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर बदमाशों का सुराग लगाने की कोशिश शुरू कर दी है।

Exit mobile version