फर्रुखाबाद: नर्क में जूझ रहा याकूतगंज, गंदे पानी से लोग परेशान, प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल

फर्रुखाबाद के याकूतगंज गांव में गंदे पानी की समस्या और सफाई कर्मियों की लापरवाही से लोग परेशान हैं। कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। गांववाले प्रशासन से समाधान की उम्मीद लगाए बैठे हैं।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 14 September 2025, 6:41 PM IST

Farukhabad: बढ़पुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत याकूतगंज के पटनाऊ मोहल्ले में पिछले कई वर्षों से गंदा पानी भरने की समस्या हल नहीं हो पा रही है। स्थानीय निवासियों के मुताबिक, इस पानी का कोई निकास नहीं है और यह गंदा पानी स्थानीय लोगों के लिए नर्क का रूप ले चुका है। मोहल्ले के लोग इस समस्या से तंग आ चुके हैं और इसके समाधान के लिए बार-बार शिकायतें कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही।

विरोध प्रदर्शन और नागरिकों की नाराजगी

गांव के निवासियों ने इस समस्या के समाधान के लिए विरोध प्रदर्शन भी किया। लालू नामक निवासी ने बताया कि वह कई सालों से इस गंदे पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान माधुरी देवी और प्रतिनिधि वीरेंद्र से कई बार शिकायत की गई, लेकिन उन्होंने कभी भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया। लालू ने आरोप लगाया कि प्रधान हमेशा कहते हैं, "मुझे इस मोहल्ले से वोट नहीं मिला, इसलिए मैं ध्यान नहीं दे सकता।"

फर्रुखाबाद में सुलझा झंडा विवाद; दोनों पक्षों ने इस बात का लिया सकंल्प

सफाई कर्मचारियों की लापरवाही

रिजवान नामक निवासी ने बताया कि न केवल पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गई, बल्कि सफाई कर्मचारियों द्वारा भी लापरवाही बरती जाती है। जब सफाई कर्मचारी मोहल्ले में आते हैं, तो वे 30 रुपए की मांग करते हैं और तभी वे कचरा उठाने की बात करते हैं। इस समस्या से परेशान गांववाले अब इस स्थिति को लेकर और अधिक नाराज हैं।

याकूतगंज की हाजी मोहल्ले की समस्याएं

वहीं, ग्राम पंचायत याकूतगंज के हाजी मोहल्ले में भी नल की खराबी और कचरे की समस्या बनी हुई है। गांव के निवासी अनवार ने बताया कि मोहल्ले में लगभग पांच नल खराब पड़े हैं और गलियों में कचरा भरा पड़ा है। इससे गांव में बीमारी फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया है। लल्लू ने भी कहा कि प्रधान कभी मोहल्ले में नहीं आते। चुनाव के दौरान ही उनकी दिखत होती है और फिर उसके बाद उनका कोई पता नहीं चलता।

फर्रुखाबाद: PWD ठेकेदार शमीम हत्याकांड में माफिया अनुपम दुबे को आजीवन कारावास; जानिए क्या है पूरा मामला

स्थानीय अधिकारीयों की निष्क्रियता

इस समस्या के समाधान के लिए कई बार ग्राम पंचायत और प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत की गई है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। न तो सफाई कर्मियों की लापरवाही पर कार्रवाई की गई है और न ही पानी की निकासी की व्यवस्था की गई। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें यह समझ में नहीं आता कि जब समस्या को लेकर कई बार अधिकारियों से संपर्क किया गया, तो फिर भी प्रशासन कोई कदम क्यों नहीं उठा रहा है।

Location : 
  • Farukhabad

Published : 
  • 14 September 2025, 6:41 PM IST