जिले के सिसवा क्षेत्र में 14 अगस्त को एक बेहद दिल दहला देने वाली घटना घटित हुई। किसान रमाशंकर चौरसिया खाद लेने के लिए सिसवा बाजार स्थित साधन सहकारी समिति गए थे, जहां खाद की बोरी के नीचे दबकर उनकी मृत्यु हो गई। इस घटना ने पूरे पूर्वांचल को हिलाकर रख दिया है और किसानों की बढ़ती समस्याओं को उजागर किया है। यह घटना न केवल एक किसान के दुख को दर्शाती है, बल्कि पूरे किसान समाज की बेबसी और पीड़ा का प्रतीक बन गई है। इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और सिसवा विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने गुरुवार को अपने कैंप कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित किया।