Etawah Violence: इटावा में यदुवंशी कथावाचक से बदसलूकी के बाद बवाल, कई लोग गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के ददरपुर गांव में यदुवंशी कथा वाचक के साथ कथित रूप से की गई अभद्रता के बाद तनाव का माहौल बन गया।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 28 June 2025, 4:19 PM IST
google-preferred
इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के ददरपुर गांव में यदुवंशी कथा वाचक के साथ कथित रूप से की गई अभद्रता के बाद तनाव का माहौल बन गया। इस घटना ने न सिर्फ गांव में उपद्रव को जन्म दिया बल्कि सामाजिक और धार्मिक भावनाओं को भी झकझोर कर रख दिया। कथावाचक के साथ कथित जबरन टोंस्चरिंग (मूंड़न) के मामले से आक्रोशित भीड़ ने विरोध प्रदर्शन किया, जिसके चलते पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प हो गई।

कहां की है पूरी घटना?

घटना थाना बकेवर क्षेत्र के गांव ददरपुर की है, जहां जब यदुवंशी समुदाय के कुछ युवक कथावाचक के साथ हुई घटना के विरोध में गांव के बाहर इकट्ठा हुए और भीतर जाने की कोशिश करने लगे, तो पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पथराव शुरू कर दिया। पथराव में पुलिस की एक गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और हालात बिगड़ते देख पुलिस को हवाई फायरिंग तक करनी पड़ी।

कई उपद्रवियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 19 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है और सभी के खिलाफ केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि कानून को हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी।

गिरफ्तारी के बाद गांव में परिजनों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली। परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने निर्दोष युवकों को जबरन पकड़ लिया है। हालांकि पुलिस का कहना है कि वीडियो फुटेज और चिह्नित उपद्रवियों के आधार पर ही कार्रवाई की गई है।

इस घटना पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भगवत कथा कहने का अधिकार सभी को है, चाहे वह किसी भी जाति या समुदाय से हो। उन्होंने कहा, "सनातन धर्म में कोई ऊंच-नीच नहीं होती। जो लोग इस पर राजनीति कर रहे हैं, वे समाज को बांटने का काम कर रहे हैं।"शास्त्री ने इटावा की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि "जात-पात की विदाई होनी चाहिए, हम सब हिंदू भाई-भाई हैं।" उन्होंने समाज से सद्भाव और समानता बनाए रखने की अपील की।

Location : 

Published :