

आबकारी विभाग ने कच्ची और जहरीली शराब के अवैध कारोबार पर नकेल कसने के लिए बड़े स्तर पर छापेमारी अभियान चलाया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
जांच करने पहुंची आबकारी विभाग की टीम
एटा: उत्तर प्रदेश के एटा जिले में सोमवार को आबकारी विभाग ने कच्ची और जहरीली शराब के अवैध कारोबार पर नकेल कसने के लिए बड़े स्तर पर छापेमारी अभियान चलाया। विभाग की विशेष परिवर्तन टीम ने सोमवार तड़के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के हिंदू नगर, काशीराम कॉलोनी और जैथरा सहित कई संदिग्ध स्थानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, आबकारी विभाग की टीम ने इन इलाकों में गहन तलाशी ली, लेकिन छापेमारी के दौरान कच्ची शराब या अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई। इसके बावजूद, टीम ने स्थानीय लोगों को सख्त हिदायत दी कि वे कच्ची और अवैध शराब का सेवन न करें और न ही इसका निर्माण करें।
एटा : कच्ची व जहरीली शराब को लेकर आबकारी विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी
➡️आबकारी परिवर्तन टीम ने हिंदू नगर, काशीराम कॉलोनी, जैथरा में मारा छापा ➡️छापेमारी में नहीं मिली कच्ची शराब या आपत्तिजनक सामान ➡️टीम ने लोगों को दी कड़ी हिदायत – ना बनाएं, ना पिएं अवैध शराब ➡️संदिग्ध जगहों पर… pic.twitter.com/ehQUPi6IcF
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) June 9, 2025
वहीं अधिकारियों ने स्थानीय लोगों को चेतावनी दी कि ऐसी गतिविधियों में शामिल पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
क्या बोले विशेष परिवर्तन दल के अधिकारी
इस दौरान, विशेष परिवर्तन दल के अधिकारी अनुराग भदौरिया ने बताया कि यह छापेमारी आबकारी विभाग की उस रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत जिले में अवैध शराब के कारोबार को पूरी तरह खत्म करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि हमारी टीमें लगातार संदिग्ध स्थानों पर नजर रख रही हैं। भविष्य में भी ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी ताकि समाज को जहरीली शराब के खतरे से बचाया जा सके।
अमेठी में भी हुई बड़ी कार्रवाई
वहीं बीते दिन रविवार को अमेठी में भी आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी। जिलाधिकारी और उप आबकारी आयुक्त के निर्देश पर शुकुल बाजार क्षेत्र के ग्राम पुरे शुक्लन का पुरवा में विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान आबकारी टीम ने मौके से 47 लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त की। इसके अलावा, 150 किलोग्राम लहन (महुआ) को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। इस कार्रवाई के तहत आबकारी अधिनियम के अंतर्गत तीन मामले दर्ज किए गए।
आबकारी टीम ने अभियान के दौरान क्षेत्र की शराब दुकानों और आसपास के ईंट भट्टों का भी गहन निरीक्षण किया। इस अभियान का नेतृत्व आबकारी निरीक्षक चंद्रभान वर्मा ने किया, जिसमें प्रधान आबकारी सिपाही तीरथनाथ, शमशेर कुमार और आबकारी सिपाही सर्वेश कुमार और संजय सरोज ने सक्रिय भूमिका निभाई।