Maharajganj: बाइक चोर गिरोह और पुलिस के बीच मुठभेड़, दो गिरफ्तार; कई चोरी की बाइक बरामद

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि दूसरा आरोपी मौके पर ही पकड़ में आ गया। घायल आरोपी की पहचान आशीष निषाद (32 वर्ष), निवासी फैजाबाद के रूप में हुई है।

Post Published By: ईशा त्यागी
Updated : 24 November 2025, 8:17 PM IST

Maharajganj: जिले में सोमवार तड़के अंतरराष्ट्रीय बाइक चोर गिरोह और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। नेपाल से जुड़े इस गिरोह की गतिविधियों पर लंबे समय से नज़र रख रही एसओजी और स्वाट टीम को बड़ी सफलता तब मिली, जब त्रिमोहानी घाट के पास संदिग्ध बाइक सवारों को रोकने का प्रयास किया गया।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह लगभग चार बजे एसओजी, स्वाट टीम, कोतवाली पुलिस और भिटौली थाना पुलिस संयुक्त रूप से क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाओं की रोकथाम के लिए चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोकने का संकेत दिया गया। लेकिन बाइक सवारों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी और भागने की कोशिश की।

नेपाल में बेचते थे बाइक

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में, एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि दूसरा मौके पर ही पकड़ में आ गया। घायल आरोपी की पहचान आशीष निषाद (32 वर्ष) निवासी फैजाबाद के रूप में हुई है। वहीं, गिरफ्तार दूसरा आरोपी दीना नाथ निषाद (28 वर्ष) नेपाल का निवासी बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी लंबे समय से बाइक चोरी कर नेपाल में बेचने के धंधे में शामिल थे।

कारतूस भी बरामद

मुठभेड़ के बाद, मौके से कुल चार चोरी की मोटरसाइकिलें, एक 315 बोर का अवैध तमंचा, दो खाली कारतूस और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह गिरोह महराजगंज, गोरखपुर और संतकबीर नगर में हुई कई बाइक चोरी की घटनाओं में शामिल रहा है।

घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि दूसरे आरोपी से नेपाल नेटवर्क और सहयोगियों के बारे में पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने कहा कि गिरोह में शामिल अन्य बदमाशों और नेपाल में सक्रिय चैनलों का भी जल्द खुलासा किया जाएगा।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 24 November 2025, 8:17 PM IST