महाराजगंज में टूरिज्म को बढ़ावा देने पर जोर, डीएम ने रामग्राम का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने चौक स्थित निर्माणाधीन रामग्राम पर्यटन परियोजना का निरीक्षण किया। कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निर्माण कार्यों को निर्धारित गुणवत्ता मानकों के अनुसार शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

Post Published By: Nitin Parashar
Updated : 27 December 2025, 10:40 PM IST

Maharajganj: जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने चौक स्थित निर्माणाधीन रामग्राम पर्यटन परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया और कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कार्यदाई संस्था को निर्देश दिया कि सभी निर्माण कार्य निर्धारित गुणवत्ता मानकों के अनुरूप शीघ्र पूर्ण किए जाएं ताकि आमजन को समय पर परियोजना का लाभ मिल सके। जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि परियोजना में किसी भी प्रकार की देरी स्वीकार्य नहीं होगी।

निरीक्षण के दौरान

निरीक्षण के दौरान सरोवर में जल उपलब्धता की स्थिति का भी अवलोकन किया गया। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वर्षभर जल उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक तकनीकी और प्रबंधकीय उपाय तत्काल किए जाएं, ताकि परियोजना की उपयोगिता और सौंदर्य दोनों को बनाए रखा जा सके। साथ ही परिसर में मौजूद वृक्षों के संरक्षण, नियमित देखभाल और समुचित सुंदरीकरण पर भी विशेष जोर दिया गया।

महाराजगंज: डीएम संतोष कुमार शर्मा अचानक पहुंचे परतावल मंडी, धान खरीद में तेजी के कड़े निर्देश; किसानों में खुशी की लहर

डिजाइन में बदलाव के निर्देश

जिलाधिकारी ने शौचालय के डिजाइन में बदलाव के निर्देश दिए और महिला एवं पुरुष शौचालयों के लिए पृथक प्रवेश और निकास द्वार सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने यह भी कहा कि रामग्राम पर्यटन परियोजना धार्मिक, आध्यात्मिक पर्यटकों के साथ-साथ प्रकृति प्रेमियों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बन सकती है, इसलिए इसे प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूर्ण किया जाए।

8.5 करोड़ रुपये की लागत

इस अवसर पर परियोजना प्रबंधक ने जानकारी दी कि लगभग 8.5 करोड़ रुपये की लागत वाली यह परियोजना करीब 60 प्रतिशत पूर्ण हो चुकी है। परियोजना की दूसरी किश्त मिलना शेष है। उपभोग प्रमाण पत्र शासन को भेजा जा चुका है।

महाराजगंज में दोस्ती के नाम पर धोखा, जिगरी यार ने पहले घोंटा गला और फिर काटा सिर, पढ़ें सनसनीखेज खबर

रामग्राम स्तूप का निरीक्षण

इसके उपरांत जिलाधिकारी ने सोहगीबरवा स्थित रामग्राम स्तूप का भी निरीक्षण किया। उन्होंने स्तूप परिसर में संचालित पर्यटन गतिविधियों, साफ-सफाई, बैठने की व्यवस्था, सूचना पट्ट और अन्य मूलभूत सुविधाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए।

प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता

जिलाधिकारी ने कहा कि रामग्राम का ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व अंतरराष्ट्रीय स्तर का है। ऐसे में यहां आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

ये लोग रहे मौजूद

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी महेंद्र कुमार सिंह, सहायक पर्यटक अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी, नायब तहसीलदार देश दीपक त्रिपाठी, परियोजना प्रबंधक यूपीपीसीएल ए.पी. सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 27 December 2025, 10:40 PM IST