बलरामपुर में हॉकी का महासंग्राम, क्वार्टर फाइनल में आठ टीमें आमने-सामने

बलरामपुर में 87 साल पुरानी परंपरा वाले महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह अखिल भारतीय प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले रविवार को खेले जाएंगे, जहां देशभर की आठ टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए भिड़ेंगी।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 21 December 2025, 12:57 PM IST

Balrampur: हॉकी प्रेमियों के लिए रविवार का दिन खास होने वाला है। घास के मैदान पर गूंजती स्टिक की आवाज, तेज रफ्तार पास और गोल के लिए जूझते खिलाड़ी एक बार फिर शहर का माहौल खेलमय बनाने को तैयार हैं। महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह अखिल भारतीय प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट अपने सबसे रोमांचक दौर में पहुंच गया है। जहां अब क्वार्टर फाइनल मुकाबलों के जरिए सेमीफाइनल की तस्वीर साफ होगी।

क्वार्टर फाइनल में पहुंचे आठ दिग्गज

शनिवार को खेले गए प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबलों के बाद आठ टीमों ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। अब रविवार को ये टीमें सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पूरा दमखम लगाएंगी। मुकाबले एमएलकेपीजी कॉलेज के हॉकी मैदान में खेले जाएंगे।

नोएडा पुलिस की वर्दी पर बदनामी का दाग: थाने में महिला वकील के फाड़े कपड़े, अब सुप्रीम कोर्ट सिखाएगी सबक, जानें पूरा मामला

87 साल पुरानी परंपरा

इस टूर्नामेंट की सबसे खास बात यह है कि इसे घास के मैदान पर खेला जाता है जो आज के समय में कम ही देखने को मिलता है। पिछले 87 वर्षों से बलरामपुर में इस प्रतिष्ठित हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। जिले के लोगों के लिए यह सिर्फ एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि एक उत्सव की तरह होता है। देश के अलग-अलग राज्यों से खिलाड़ी यहां पहुंचते हैं। अपनी खेल प्रतिभा से दर्शकों का दिल जीतते हैं।

Balrampur News: जंगलों में गूँजेगी थारू संस्कृति की धमक, जरवा में बनेगा ईको-फ्रेंडली ‘थारू कैफे’

देशभर की टीमों के बीच कड़ा मुकाबला

क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में नागपुर हॉकी एकेडमी नागपुर, विजय ग्रुप ऑफ हॉकी प्रयागराज, अश्विनी स्पोर्ट्स एकेडमी कर्नाटक और अवाडी पुलिस कमिशनेट अवाडी जैसी मजबूत टीमें मैदान में उतरेंगी। इनके अलावा मेघबरन सिंह हॉकी एकेडमी करमपुर गाजीपुर, एक्सिला टोर्ज़ एचसी क्लब कोचीन केरल, टिहरी गढ़वाल हॉकी एकेडमी ऋषिकेश और मेजबान स्टार इलेवन बलरामपुर भी खिताब की दौड़ में शामिल हैं।

खिलाड़ियों पर टिकी निगाहें

स्थानीय दर्शकों की नजर खास तौर पर स्टार इलेवन बलरामपुर पर टिकी रहेगी। घरेलू मैदान का फायदा उठाकर टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। वहीं बाहरी टीमों के खिलाड़ी भी अपनी तेज फिटनेस और आक्रामक खेल के दम पर जीत दर्ज करने की कोशिश करेंगे।

 

Location : 
  • Balrampur

Published : 
  • 21 December 2025, 12:57 PM IST