Site icon Hindi Dynamite News

बाराबंकी में सिंचाई विभाग की लापरवाही से मसौली रजबहा नहर बनी नदी, किसानों की उपजाऊ जमीन बहकर बर्बाद

बाराबंकी की मसौली रजबहा नहर की टेल सफाई न होने से तेज बहाव में किसानों की जमीन नदी में बह गई, सिंचाई विभाग की अनदेखी से ग्रामीण परेशान हैं। पढ़ें पूरी खबर  
Post Published By: Tanya Chand
Published:
बाराबंकी में सिंचाई विभाग की लापरवाही से मसौली रजबहा नहर बनी नदी, किसानों की उपजाऊ जमीन बहकर बर्बाद

Barabanki: बाराबंकी जिले में सिंचाई विभाग की लापरवाही और उदासीनता के कारण शारदा सहायक नहर से निकली मसौली रजबहा नहर नदी का रूप लेती जा रही है। बरसात के समय नहर में पानी ज्यादा होने से किसानों की तमाम जमीन भी नदी बन चुकी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों की शिकायतों के बाद भी सिंचाई विभाग के कानों पर जूं नही रेंग रहा है।

नहर की स्थिति
बता दें कि मसौली रजबहा नहर 17 किमी लंबी है और ग्राम पंचायत नियामतपुर के मजरे बौरकपुरवा स्थित कल्याणी नदी में गिरती है। ऐसे में नहर का पानी नदी में नहीं जा पा रहा है। इसके लिए नहर को ज्यादा गहराई की जरूरत है, जिस कारण नहर नदी बन गई है। ऐसे में कई किसानों की भूमि नदी में बह गई है। बरसात के समय पानी की अधिकता से नहर, नदी के रूप में नजर आ रही है।

किसानों की समस्या
नहर की सफाई न होने से किसानों के खेत तेज बहाव के चलते नदी में समा चुके हैं। ऐसे में किसान महादेव, धीरज, सुलोचना सहित अन्य किसानों के खेत प्रभावित हुए हैं। किसान काफी चिंतित हैं और प्रशासन से समाधान की मांग कर रहे हैं।

प्रशासन की भूमिका
ग्राम प्रधान संदीप सिंह ने बताया कि नहर की टेल के दुरुस्तीकरण के लिए तमाम बार लिखित शिकायत कर चुके हैं, लेकिन विभाग ध्यान नहीं दे रहा है। नहर विभाग के अवर अभियंता सचिन मौर्य का कहना है कि टेल वाल्व तक नहर विभाग की जिम्मेदारी होती है, और आगे की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत की होती है।

समाधान की मांग
किसानों और ग्राम प्रधान ने प्रशासन से नहर की टेल की दुरुस्ती और सफाई की मांग की है। समय रहते यदि प्रशासन ने कोई सुध नहीं ली, तो एक न एक दिन पक्की सड़क भी नहर में बहकर नदी में पहुंच जाएगी।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नहर विभाग के लापरवाही के कारण मसौली रजबहा की टेल की सफाई न होने से किसान महादेव पुत्र मोहन, धीरज पुत्र सुरेश, सुलोचना पत्नी विक्रम यादव, सहित अन्य किसानों के खेत नहर के तेज बहाव के चलते नदी में समा चुके हैं। जिससे किसान काफी चिंतित हैं।

Exit mobile version