Site icon Hindi Dynamite News

हरदोई में जिला प्रशासन ने आयोजित किया योग शिविर, अधिकारियों और स्थानीय लोगों ने किया योगाभ्यास

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हरदोई के स्टेडियम में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सहित कई अधिकारियों और स्थानीय लोगों ने योग किया। पूरी खबर के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
Post Published By: Tanya Chand
Published:
हरदोई में जिला प्रशासन ने आयोजित किया योग शिविर, अधिकारियों और स्थानीय लोगों ने किया योगाभ्यास

हरदोईः आज विश्व अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है जिसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा आज हरदोई के स्टेडियम में योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिला अधिकारी अनुनय झा, पुलिस अधीक्षक नीरज यादव सहित जनपद के तमाम अधिकारी और पुलिसकर्मियों सहित स्थानीय लोग शामिल हुए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक सभी लोग स्टेडियम में पहुंचकर योगाभ्यास किया। इस दौरान योग करने वाले योग शिक्षकों ने योग के महत्व को बताया। उन्होंने बताया कि शरीर को निरोगी बनाने के लिए सिर्फ योग को ही सबसे उत्तम माना जाता है। उन्होंने योग के आसनों के बारे में भी लोगों को जानकारी दी।

सोल्जर बोर्ड में भी आयोजित हुआ योग शिविर का आयोजन
बता दें कि इस दौरान जिला अधिकारी अनुयय झा और पुलिस अधीक्षक नीरज यादव ने भी योग किया। वहीं आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल भी मौजूद रहे। जनपद के सोल्जर बोर्ड में पूर्व सैनिकों और वीरांगना सामाजिक संस्थान द्वारा भी योग शिविर का आयोजन किया गया। जहां पर बड़ी संख्या में पूर्व सैनिकों और संस्था के सदस्यों ने योग के महत्व के बारे में समझते हुए योग किया।

वीरांगना संस्था की संस्थापक सुहाना जैन ने तीन दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया था, जिसका आज तीसरा दिन है। इस दौरान उन्होंने बताया कि हमारी दिनचर्या और खान-पान ऐसा हो चुका है जिसके चलते हम लोगों के शरीर में तरह-तरह की बीमारियां बढ़ जाती हैं। जिनसे बचाव के लिए एकमात्र योग ही सबसे अच्छा उपाय है क्योंकि कहा जाता है जिसने किया योग वह हुआ निरोगी।

सामूहिक योगाभ्यास का अर्थ
बता दे कि यह 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस था, जहां आज प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री योगी और जिला अधिकारी साथ ही पुलिस अधीक्षक से लेकर एक आम नागरिक तक योग करता नजर आया। हालांकि योग दिवस पर सामूहिक योगाभ्यास करने का मतलब सिर्फ एक ही है कि लोगों को जागरूक करना है। आजकल जिस तरह से लोगों में डिप्रेशन हार्ट जैसी तमाम समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं उनसे बचने के लिए अगर नियमित योग किया जाए तो बहुत ही अच्छा माना जाता है।

योग्य अभ्यास करने वाली शिक्षिका ने बताया कि योग करने से मन को शांति मिलती है। साथ ही शरीर को एक नई ऊर्जा और उत्तम स्वास्थ्य भी मिलता है, जिसके चलते हम सभी को नियमित आधा घंटा समय निकालकर जोग जरूर करना चाहिए जिससे निरोगी बन सके। सैनिक कल्याण बोर्ड पर आयोजित योग शिविर में पूर्व सैनिकों सहित वीरांगना सेवा संस्थान के सदस्यों ने भी योगाभ्यास किया।

संस्थान की अध्यक्ष ने लगाया हेल्थ चेकअप कैंप
संस्थान की अध्यक्ष सुहाना जैन ने बताया कि उनके संस्था द्वारा तीन दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया था जिसका आज अंतिम दिन है। इस दौरान उनके द्वारा एक स्वास्थ्य चेकअप कैंप भी लगाया गया था। उन्होंने कहा कि तीन दिनों के अंदर यहां पर लोगों ने योग के बेसिक नियमों को जाना और आने वाले दिनों में अपने घरों पर योग करने के लिए प्रण भी लिया है। भाग दौड़ भरी जिंदगी में सभी को समय निकालकर जोग जरूर करना चाहिए।

Exit mobile version