फतेहपुर में एसआईआर कार्य में आ रही दिक्कतें, 2003 की वोटर लिस्ट न मिलने से मैपिंग बाधित

फतेहपुर में एसआईआर फॉर्म भरवाने का कार्य तेजी से चल रहा है, लेकिन बीएलओ को 2003 की वोटर लिस्ट न मिलने के कारण मैपिंग कार्य में समस्या उत्पन्न हो रही है। विधायक उषा मौर्य ने इस समस्या पर प्रशासन से शीघ्र समाधान की मांग की है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 17 December 2025, 9:45 PM IST

Fatehpur: फतेहपुर में चुनाव आयोग के निर्देश पर एसआईआर फॉर्म भरवाने का कार्य तेजी से चल रहा है। इस कार्य में बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को जिम्मेदारी दी गई है, जो शहर से लेकर गांव तक मतदाताओं को फॉर्म वितरित कर उन्हें भरवा रहे हैं। हालांकि, फॉर्म जमा होने के बाद बीएलओ को वर्ष 2003 की वोटर लिस्ट उपलब्ध नहीं कराई जा रही है, जिससे मतदाताओं की मैपिंग का कार्य प्रभावित हो रहा है।

वोटर लिस्ट की उपलब्धता में समस्या

चुनाव आयोग के निर्देश पर एसआईआर फॉर्म भरवाने का कार्य जारी है, लेकिन बीएलओ के सामने एक बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। उन्हें 2003 की वोटर लिस्ट नहीं मिल रही है, जिसके कारण वे सही तरीके से मतदाता सूची की मैपिंग नहीं कर पा रहे हैं। इस कारण यह कार्य प्रभावी रूप से पूरा नहीं हो पा रहा, जिससे मतदाताओं के नाम सूची में कटने का खतरा बढ़ गया है।

भारतीय किसान यूनियन ने फतेहपुर डीएम को सौंपा ज्ञापन, मांग पूरी नहीं हुई तो होगा आंदोलन

विधायक उषा मौर्य का हस्तक्षेप

हुसैनगंज विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी की विधायक उषा मौर्य ने इस समस्या पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने स्वयं अपने विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय शाहपुर मजरे इदरीशपुर में एसआईआर कार्य का निरीक्षण किया और वहां के ग्रामीणों से बातचीत की। ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि कई लोगों के नाम वोटर लिस्ट में नहीं दिख रहे हैं, जो एक गंभीर समस्या है। विधायक ने मौके पर मौजूद बीएलओ से स्थिति की जानकारी ली और इस समस्या को प्रशासन तक पहुंचाया।

एसडीएम से बात कर समाधान की मांग

विधायक उषा मौर्य ने बताया कि बीएलओ को 2003 की वोटर लिस्ट नहीं दी गई है, जिससे उनके कार्य में विघ्न उत्पन्न हो रहा है। उन्होंने इस संबंध में एसडीएम से फोन पर बात की, जिन्होंने मामले को देखने का आश्वासन दिया। विधायक ने कहा कि यह एक गंभीर समस्या है और अगर समय रहते इसका समाधान नहीं किया गया, तो आगे चलकर मतदाताओं के नाम कटने की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। विधायक ने बताया कि एक बूथ पर 734 मतदाता दर्ज हैं, लेकिन इसके बावजूद कई गांवों के मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में नहीं हैं।

फतेहपुर में दबंगों का आतंक: महिला के घर पर किया कब्जा, SP से मांगा न्याय

बीएलओ ने भी जताई परेशानी

बीएलओ विकास सचान ने बताया कि उन्हें एसआईआर कार्य के लिए नियुक्त किया गया है, लेकिन 2003 की वोटर लिस्ट न मिलने के कारण मैपिंग का कार्य नहीं हो पा रहा है। उन्होंने बताया कि रविवार को एसडीएम के निरीक्षण के दौरान भी यह समस्या सामने आई थी। एसडीएम द्वारा जो पीडीएफ दिखाया गया, उसमें भी 2003 की मतदाता सूची उपलब्ध नहीं थी, जिससे कार्य में और रुकावट आ रही है।

प्रशासन से शीघ्र समाधान की मांग

विधायक उषा मौर्य ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द 2003 की वोटर लिस्ट उपलब्ध कराई जाए ताकि एसआईआर कार्य सुचारू रूप से पूरा हो सके और किसी भी पात्र मतदाता का नाम सूची से वंचित न रहे। यदि इस समस्या का शीघ्र समाधान नहीं हुआ, तो मतदाताओं के नाम कटने की संभावना है, जिससे आगामी चुनाव में मतदाताओं को असुविधा हो सकती है।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 17 December 2025, 9:45 PM IST