Deoria: देवरिया जिले में पुलिस विभाग के भीतर एक बार फिर तबादलों की बयार चली है। पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने जिले में बड़ा फेरबदल करते हुए 29 पुलिस कर्मियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। अधिकतर पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन से विभिन्न थानों और चौकियों पर भेजा गया है, जबकि कुछ को नई जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस तबादले सूची में कई नाम शामिल हैं। पुलिस लाइन में तैनात रणजीत सिंह भदौरिया को अब सम्मन सेल / न्यायिक सम्मन सेल का प्रभारी बनाया गया है। वहीं, एकौना थाना से हटाए गए उमेश कुमार बाजपेयी को लगभग एक माह बाद डायल-112 की जिम्मेदारी दी गई है।
देवरिया में बढ़ता आवारा कुत्तों का आतंक: सड़क पर निकलना हुआ खतरनाक, अलर्ट मोड में प्रशासन
इसके अलावा, बांके यादव को घांटी चौकी प्रभारी, जितेश को करौंदी बाजार चौकी प्रभारी, और शुभम कुमार पाठक को जेल रोड चौकी प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, यह फेरबदल पुलिस व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने तथा फील्ड ड्यूटी में अनुशासन और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया है। बताया जा रहा है कि एसपी ने सभी अधिकारियों को नई जिम्मेदारी के साथ जनता की सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने कहा कि “कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए समय-समय पर रूटीन ट्रांसफर किए जाते हैं। इससे कार्यकुशलता में वृद्धि होती है और टीमवर्क बेहतर बनता है।”
देवरिया रेलवे स्टेशन पर DIG का औचक निरीक्षण, दिल्ली विस्फोट के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
देवरिया में चली इस “तबादला एक्सप्रेस” के बाद अब नए प्रभारी अपने-अपने कार्यक्षेत्रों में जिम्मेदारी संभालने की तैयारी में जुट गए हैं।

