Deoria Crime: बारात में मातम! भोजन के दौरान युवक की हत्या से सनसनी

देवरिया जिले के खुखुंदू थाना क्षेत्र के खजुरी करौता गांव में गुरुवार की रात एक शादी समारोह के दौरान खुशी का माहौल मातम में बदल गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 23 May 2025, 9:23 AM IST
google-preferred

देवरिया :  देवरिया जिले के खुखुंदू थाना क्षेत्र (Khukhundoo Police Station ) के खजुरी करौता गांव में गुरुवार की रात एक शादी समारोह के दौरान खुशी का माहौल उस समय मातम में बदल गया जब एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह दुखद घटना रात करीब 11 बजे उस समय हुई जब कुशीनगर (Kushinagar) जिले के अहिरौली निवासी 34 वर्षीय राजन यादव बारात में शामिल होने के बाद खाना खा रहे थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, राजन यादव रामपुर झुरिया गांव से बारात लेकर खजुरी करौता गांव आए थे। यह बारात खुखुंदू थाना क्षेत्र के अनिल गिरी के घर आई थी। स्थानीय लोगों के मुताबिक राजन यादव जब शादी समारोह स्थल पर खाना खा रहे थे, तभी किसी ने उन्हें पीछे से गोली मार दी।

शव को मोर्चरी में रखवाया

गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़े और घटनास्थल पर कोहराम मच गया। गंभीर रूप से घायल राजन यादव को तत्काल परिजन व अन्य लोग महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया (Maharishi Devraha Baba Medical College, Deoria) ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है।

जल्द ही मामले का खुलासा

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री विक्रांत वीर (Superintendent  Police,  Shri Vikrant Veer)  मौके पर पहुंचे। उन्होंने फोरेंसिक टीम, सर्विलांस टीम, स्वाट टीम और स्थानीय पुलिस के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि घटना की तेजी से जांच की जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

खुशी का माहौल मातम में बदला

शुरुआती जांच में घटना के पीछे पुरानी रंजिश की आशंका जताई जा रही है। हालांकि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद शादी समारोह में सन्नाटा छा गया और दोनों पक्षों के लोग गम में डूबे नजर आए। शादी की रस्में तो किसी तरह पूरी हुईं, लेकिन खुशी का माहौल मातम में बदल गया।

पूरे इलाके के लिए गहरा सदमा

पुलिस संदिग्धों की तलाश कर रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। यह घटना न सिर्फ पीड़ित परिवार बल्कि पूरे इलाके के लिए गहरा सदमा है।

Location : 

Published : 

No related posts found.