Site icon Hindi Dynamite News

बहू-बेटे ने बुजुर्ग मां को पीटकर घर से निकाला, न्याय के लिए भटकती रही दर-दर, जानें पूरा मामला

पारिवारिक कलह के चलते एक वृद्ध मां को उसके ही बेटे और बहू ने बेरहमी से मारपीट कर घर से निकाल दिया। मामले की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए पूरी खबर
Post Published By: Jaya Pandey
Published:
बहू-बेटे ने बुजुर्ग मां को पीटकर घर से निकाला, न्याय के लिए भटकती रही दर-दर, जानें पूरा मामला

फतेहपुर: जनपद के असोथर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें पारिवारिक कलह के चलते एक वृद्ध मां को उसके ही बेटे और बहू ने बेरहमी से मारपीट कर घर से निकाल दिया। घटना उस वक्त और भी अधिक पीड़ादायक बन गई जब बरसात की काली रात में महिला को खुले आसमान के नीचे भीगते हुए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ीं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से मिली जानकारी के मुताबिक मामला कोटवा मजरे ऐझी गांव का है। पीड़िता 70 वर्षीय शिवरानी देवी ने असोथर थाने में पहुंचकर आपबीती सुनाई। उन्होंने बताया कि उनके बड़े बेटे शिवम, बहू अंजू देवी और बहू की बहन सीमा देवी ने मिलकर उनके साथ और छोटे बेटे जयओम के साथ पहले गाली-गलौज की और फिर मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया।

जबरन घर से बाहर निकाला

बताया जा रहा है कि विवाद की शुरुआत उस समय हुई जब शिवरानी देवी ने बहू से घर में पैसे गायब होने के बारे में सवाल किया। इस पर बहू नाराज हो गई और बात इतनी बढ़ गई कि देखते ही देखते बहू, बहू की बहन और बेटा तीनों ने शिवरानी देवी को पीट दिया। महिला ने बताया कि बहू और उसकी बहन ने उन्हें धक्का देकर ज़मीन पर गिरा दिया और फिर बेटे ने भी मारपीट की। इसके बाद उन्हें जबरन घर से बाहर निकाल दिया गया।

पड़ोसियों ने दिया सहारा

पीड़िता ने बताया कि जब वह बरसात के बीच घर के बाहर रोती-बिलखती बैठी थीं, तब भी किसी ने उन्हें पानी तक नहीं दिया। वृद्धा की इस हालत को देखकर पड़ोसियों और छोटे बेटे ने उन्हें सहारा दिया और थाने तक पहुंचाया।

मामले को गंभीरता

थाना प्रभारी अभिलाष तिवारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल पीड़िता की लिखित शिकायत दर्ज की और जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि आरोपों की पुष्टि होने पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग

यह घटना समाज में पारिवारिक मूल्यों के गिरते स्तर की एक दुखद मिसाल है। एक मां, जिसने अपने बच्चों को पाला-पोसा, उसी को आज अपने ही घर से निकलकर बारिश में भीगते हुए न्याय के लिए भटकना पड़ रहा है। स्थानीय लोग भी इस घटना से आहत हैं और प्रशासन से पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं।

Exit mobile version