Maharajganj: महराजगंज नगर पंचायत चौक के वार्ड नंबर 7 महाराणा प्रताप मोहल्ले में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। 25 वर्षीय दलित युवक सोमेंद्र चंद नहाने के लिए हैंडपंप चला रहा था कि अचानक उसमें करंट उतर गया। बिजली की चपेट में आने से युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे से पूरे क्षेत्र में मातम छा गया और स्थानीय लोग प्रशासन की लापरवाही पर आक्रोशित दिखे।
घटना की सूचना पर समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल मृतक के घर पहुंचा और परिजनों से मिलकर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। इस प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबडेवाल, सपा जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव, बाबा साहब वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रवण पटेल, जिला उपाध्यक्ष प्रणय कुमार गौतम, जिला सचिव समसूल हुदा, लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव सतीश यादव, डॉ. एस.एस. पटेल बाल गोपाल, एडवोकेट महेंद्र प्रताप, नगर पंचायत चौक के पूर्व प्रत्याशी नागेंद्र भारती, ब्रह्मानंद यादव, नागेश्वर पटेल, जालंधर यादव सहित सैकड़ों समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबडेवाल ने इस हादसे को बेहद दुखद बताते हुए कहा कि यह नगर पंचायत प्रशासन और तहसील प्रशासन की घोर लापरवाही का नतीजा है। उन्होंने। आर्थिक मदद देते हुए सरकार से मांग की कि मृतक के परिजनों को तत्काल 10 लाख रुपये मुआवजा दिया जाए। इसके साथ ही उन्होंने जिलाधिकारी से आग्रह किया कि परिवार को कृषक दुर्घटना बीमा योजना के तहत 5 लाख रुपये, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ और परिवार के एक सदस्य को नगर पंचायत में नौकरी दी जाए, ताकि उनका जीवन यापन सुचारु रूप से चल सके।