फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद में गुरुवार को दिलदहलाने वाली और दुखद घटना सामने आयी है। सड़क पर चल रहे एक युवक को ट्रक ने रौंद दिया जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक मौक से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार हादसा थाना कमालगंज स्थित रेलवे रोड तिराहा का है। युवक की पहचान फहीम पुत्र सैफुल्लाह, निवासी जवाहर नगर, कमालगंज के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार युवक सड़क किनारे पैदल चल रहा था। इस दौरान युवक सरकारी राशन लेकर जा रहे ट्रक की चपेट में आ गया। ट्रक युवक को रौंदता हुआ निकल गया, जिससे युवक के सिर के चीथड़े उड़ गए।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सड़क किनारे ई-रिक्शा बेतहाशा और आड़े तिरछे खड़े रहते हैं जिसके कारण सड़क संकरी हो गई। जिससे राहगीर सड़क पर चलने को मजबूर हैं।
फरुर्खाबाद: पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो लोगों की हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम
पुलिस ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फरार ट्रक चालक की तलाश जारी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
घटना से इलाके में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। सूचना पर कई लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई।
हादसे की खबर से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।