यूपी के गोरखपुर मनबढ़ों ने आतंक मचा रखा है। उनके हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्हें किसी कानून का रंच मात्र भी भय नहीं है। ताजा मामले में मनचलों ने मामूली विवाद में एक युवक के साथ गाली-गलौज करते हुए जमकर मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

गोरखपुर में मनबढ़ों का आतंक
Gorakhpur: सहजनवां थाना क्षेत्र में मनबढ़ों के हौसले एक बार फिर कानून को चुनौती देते नजर आए। मामूली विवाद में दबंगों ने एक युवक के साथ गाली-गलौज करते हुए जमकर मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के सीहापार गांव निवासी नित्यानंद यादव पुत्र राम अधीन यादव गैलेंट कंपनी में कार्यरत हैं। पीड़ित नित्यानंद यादव ने बताया कि 1 जनवरी की शाम करीब 7 बजे वह अपने गांव में निर्माणाधीन दूसरे दुकान को देखने गया था।
गोरखपुर में चोरी गिरोह का बड़ा भंडाफोड़, दो शातिर गिरफ्तार; जानें पूरा मामला
इसी दौरान गांव के ही अवनीश यादव और मनीष यादव वहां पहुंचे और बिना किसी ठोस कारण के गाली-गलौज करने लगे। जब नित्यानंद ने इसका विरोध किया तो दोनों मनबढ़ आग-बबूला हो गए और लाठी-डंडों व हाथ-पैर से उसकी पिटाई शुरू कर दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दबंगों ने नित्यानंद यादव को सड़क पर गिराकर बेरहमी से पीटा, जिससे उसके शरीर में गंभीर चोटें आईं। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। घायल अवस्था में परिजन नित्यानंद को इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां उसका प्राथमिक उपचार कराया गया।
घटना के बाद पीड़ित ने सहजनवां थाने पहुंचकर लिखित तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी अवनीश यादव और मनीष यादव के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।
इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में आए दिन दबंग किस्म के लोग छोटी-छोटी बातों पर मारपीट और गाली-गलौज करने से बाज नहीं आ रहे हैं। लोगों ने पुलिस प्रशासन से ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि क्षेत्र में कानून का भय बना रहे और आम नागरिक सुरक्षित महसूस कर सकें।
गोरखपुर में मानसिक उत्पीड़न का खौफनाक अंजाम, आत्महत्या केस में बड़ा एक्शन
फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है और पीड़ित के चिकित्सीय परीक्षण की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की बात कही जा रही है।