

संगठित अपराध और अपराधियों की बढ़ती गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। मामले की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
अपराधियों की बढ़ती गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने कड़ी कार्रवाई ( सोर्स - इंटरनेट )
प्रतापगढ़: जिले के सांगीपुर थाना क्षेत्र में संगठित अपराध और अपराधियों की बढ़ती गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। सोमवार को सांगीपुर पुलिस ने तीन कुख्यात अंतरजनपदीय बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने और अपराधियों में भय पैदा करने के उद्देश्य से की गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, गैंग लीडर अंसार उर्फ चितऊ पुत्र नासिर अली निवासी भैंसना, थाना सांगीपुर, तथा उसके दो सक्रिय साथी बाबी उर्फ साकिर पुत्र इजराइल निवासी कुरैशी का पुरवा, उदयपुर और मोनू कुरैशी उर्फ साकिर पुत्र सुंदी अली निवासी कुरैशी का पुरवा, उदयपुर के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। इन तीनों अपराधियों पर प्रतापगढ़ के अलावा रायबरेली और अमेठी सहित कई जनपदों में गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
सांगीपुर एसओ मनीष त्रिपाठी ने बताया कि गैंग लीडर अंसार उर्फ चितऊ के खिलाफ हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, पशु क्रूरता, चोरी और आर्म्स एक्ट जैसी गंभीर धाराओं में कुल 14 मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, बाबी उर्फ साकिर के खिलाफ 26 और मोनू कुरैशी उर्फ साकिल के खिलाफ 43 मुकदमे विभिन्न थानों में पंजीकृत हैं। ये तीनों अपराधी लंबे समय से संगठित गिरोह बनाकर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे और इनके कारण क्षेत्र में भय एवं असुरक्षा का माहौल उत्पन्न हो गया था।
पुलिस का कहना है कि इन अपराधियों की गतिविधियों से समाज में भय व्याप्त था और आमजन खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे थे। यही कारण है कि इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है, ताकि भविष्य में इनकी आपराधिक गतिविधियों पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।
सांगीपुर पुलिस की इस सख्त कार्रवाई को स्थानीय जनता ने भी सराहा है और इसे कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में एक जरूरी कदम माना जा रहा है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है और आगे भी ऐसे अपराधियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिससे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कायम रहे।