Crime in Moradabad: भीड़ ने घर में घुसकर किया हमला, सास-बहू गंभीर रूप से घायल, जानें पूरा मामला

घर में घुसकर सास-बहू समेत परिवार की महिलाओं पर हमला बोला। इस हमले में दो महिलाएं हुई गंभीर रूप से घायल। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 2 May 2025, 8:20 PM IST
google-preferred

मुरादाबाद: थाना कटघर क्षेत्र के पंडित नगला इलाके में बच्चों के मामूली विवाद ने शुक्रवार को हिंसक रूप ले लिया। एक पक्ष की भीड़ ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर सास-बहू समेत परिवार की महिलाओं पर हमला बोल दिया। इस हमले में दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कटघर पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, गुरुवार देर रात मोहल्ले में बच्चों के बीच खेल-खेल में विवाद हो गया था। शुक्रवार को इसी बात को लेकर एक पक्ष के करीब 15-20 लोग एकजुट होकर दूसरे पक्ष के घर में घुस गए और मारपीट शुरू कर दी। उस समय घर में केवल महिलाएं और बच्चे मौजूद थे।

लाठी-डंडों से किया हमला

हमले में जयसिंह की मां नातियां पत्नी रामावतार और उनकी भाभी मीनाक्षी पत्नी को बुरी तरह पीटा गया। यह भी आरोप है कि हमलावरों ने न सिर्फ लाठी-डंडों से हमला किया बल्कि महिलाओं के कानों से सोने के कुंडल भी लूट लिए साथ ही पीड़ित जयसिंह ने बताया कि वह अपने पिता और छोटे भाई अर्जुन के साथ खेत पर काम कर रहे थे।

महिलाओं को बंद करके बेरहमी से पीटा

जब वे अपना काम खत्म कर जब वे घर लौटे तो उन्होंने देखा कि चचेरे भाई लक्ष्मण, मनोज, बंटी, राजा और उनकी महिलाओं समेत पूरा परिवार उनके घर में घुसा हुआ था और उनकी महिलाओं को बंद करके बेरहमी से पीट रहा था। जयसिंह के अनुसार, जब उन्होंने बीच-बचाव का प्रयास किया तो उनके साथ भी मारपीट की गई। पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची कटघर थाना पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया और मामले की जांच शुरू की।

आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। पीड़ित पक्ष ने नामजद तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और कहा कि दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Moradabad

Published : 
  • 2 May 2025, 8:20 PM IST