Site icon Hindi Dynamite News

सभासदों ने नगर पालिका अध्यक्ष की रायबरेली डीएम से की शिकायत, सीवर और गंदगी से त्रस्त लोगों

विभिन्न समस्याओं से परेशान होकर आज लोगों ने अधिकारियों में नगर पालिका अध्यक्ष की शिकायत जिलाधिकारी हर्षिता माथुर से की। पढिये पूरी खबर
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
सभासदों ने नगर पालिका अध्यक्ष की रायबरेली डीएम से की शिकायत, सीवर और गंदगी से त्रस्त लोगों

रायबरेली: जनपद रायबरेली की नगर पालिका क्षेत्र में विभिन्न वार्डों में जल भराव गंदगी से परेशान सभासदों ने आज नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ शिकायत करते हुए जिलाधिकारी हर्षिता माथुर को एक ज्ञापन सौंपा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सभासदों द्वारा दिये गए ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि वार्ड नं-29 के अन्तर्गत आने वाले मोहल्ला प्रकाश नगर, चहअहमदपुर नजूल निराला नगर सत्य नगर, आदर्श नगर, समर विहार, कचेहरी रोड आदि मोहल्ले में विगत 2 वर्षों से सीवर की सफाई न होने के कारण नाले चोक हैं। वहीं डिग्री कालेज चौराहा से बस स्टाप चौराहा तक मुख्य सडक की साइड पटरी का चौड़ीकरण का कार्य होने के कारण सीवर चैम्बर व सीवर लाइन क्षतिग्रस्त होकर मलवा सीवर चेम्बर में जमा हो गया है। जिसके कारण सीवर की मुख्य लाइन विगत 4 माह से जाम हो गयी है। जिसके कारण आस-पास के माहेल्लें में रहने वाले लोगों के घरों में एवं आवागमन के रास्ते पर मल-मूत्र निरन्तर भरा रहता है। जिससे जलजनित बीमारियां आमजनमानस में फैल रही है।

उक्त समस्या के समाधान के लिए विगत 4 माह से मोहल्ला वासियों ने कई बार अधिशाषी अधिकारी व सहायक अभियन्ता (जल) अवर अभियन्ता (जल) और नगर पालिका अध्यक्ष से आग्रह किया था किन्तु उक्त लोगों द्वारा अभी तक समस्या का समाधान नहीं किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ज्ञापन में बताया गया कि 4 जून को मात्र 20-25 मिनट तक की बारिश में वार्ड नं-29 के सम्पूर्ण मोहल्ला दूषित जल से जलमग्न हो गया। काफी निवेदन करने के पश्चात पालिका द्वारा जल भराव से मोहल्ला वासियों को निजात दिलायी गयी। लेकिन पालिका द्वारा 2 वर्ष पूर्व नीरज कुमार अवर अभियन्ता (जल) की देखरेख में नियमित रूप से निरन्तर सीवर की सफाई सीवर कर्मचारियों को सीवर सुरक्षा किट पहनवाकर करवायी जा रही थी। इसके बाद शिविर लाइन का निविदा के माध्यम से सफाई कार्य करवाया था जो नियमानुसार नहीं करवाया गया है जिसमें पालिका द्वारा अनिमियता की गयी है तथा कई लाख रूपये ठेकेदार को भुगतान भी किया गया है। जो जांच का विषय है। उन्होंने बताया कि उक्त समस्त मोहल्ला में चोक हुए सीवर चैम्बरों व सीवर लाइन की सफाई करवाना अत्यन्त आवश्यक है।किन्तु पालिका द्वारा विगत 2 वर्षों से सरकार की छवि को धमिल करने के उद्देश्य से आमजनमास को अति महत्वपूर्ण मूलभूत सुविधाओं सीवर सफाई, सड़क, सफाई, प्रकाश व्यवस्था, एन्टीलार्वा का छिडकाव आदि से वंचित रखा जा रहा है जो दुर्भाग्यपूर्ण है।

सभासद ने बताया कि वार्ड नं-29 के अन्तर्गत मोहल्ला नया पुरवा (निराला नगर में सीवर लाइन न होने के कारण लगभग 40-50 घरों का पानी तालाब में जाता है तालाब से दूषित जल (मल-मूत्र) की निकासी की व्यवस्था न होने के कारण बरसात में आस-पास के रहने वाले व्यक्तियों के घरों में भरता है। जिसकी निकासी हेतु तालाब से मुख्य नाला आयुर्वेदिक अस्पताल तक लगभग 80 मीटर नाली, नाला निर्माण करवाना अति आवश्यक है।

ज्ञापन में बताया गया कि वार्ड नं-29 के अन्तर्गत कई मुख्य नाला चकअहमदपुर नजूल, कचेहरी रोड, एस० जे०एस० स्कूल से संलग्न नाला, कानपुर रोड (महबूब आलम), अस्तपाल चौराहा से जी०जी०आई०सी० स्कूल तक, डिग्री चौराहा से डिवाइन स्कूल तक नाला है। जिनकी सफाई ठीक प्रकार से पालिका द्वारा नहीं करवायी गयी है। जिसके कारण आमजनमास के घरों एवं सड़को पर दूषित जल भराव की की समस्या बनी हुई है। जिलाधिकारी से मामले में संज्ञान में लेकर जनहित में उक्त समस्या के समाधान कराने की मांग की गई है।

Exit mobile version