Site icon Hindi Dynamite News

फ्री समोसा न देने पर सिपाही ने की व्यापारी से बदसलूकी, वीडियो वायरल, व्यापारियों में आक्रोश

यूपी के फतेहपुर का एक वीडिया सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें सिपाही फ्री के समोसे को लेकर व्यापारी के साथ बदसलूकी करता हुआ नज़र आया। पूरी खबर के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
Post Published By: Tanya Chand
Published:
फ्री समोसा न देने पर सिपाही ने की व्यापारी से बदसलूकी, वीडियो वायरल, व्यापारियों में आक्रोश

थरियांव (फतेहपुर): उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां थरियांव कस्बे में दबंगई की घटना घटी है। बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में सिपाही सर्वेश द्वारा एक स्थानीय व्यापारी के साथ की गई बदसलूकी ने हड़कंप मचा दिया है।

फ्री में मांग रहा था समोसा
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित व्यापारी ने सारा मामला बताया और कहा कि सिपाही सर्वेश फ्री में समोसा मांग रहा था। जब उन्होंने इनकार किया तो वह बौखला गया और दुकान के सामने खड़ी बाइकों का चालान काटने लगा। यही नहीं उसने व्यापारी को धमकी दी कि कल से दुकान मत खोलना, जिससे व्यापारी भयभीत हो गया है।

सिपाही व्यापारी में बन रहा थआ बाधा
व्यापारी का यह भी आरोप है कि सिपाही पिछले कई दिनों से अपनी पुलिस जीप दुकान के सामने खड़ी करके व्यापार में बाधा उत्पन्न कर रहा था। विरोध करने पर पड़ोसी दुकानदार रामबाबू साहू को भी जबरन पुलिस जीप में बैठा लिया गया। बता दें कि इस घटना ने महिचा चौकी में हाल ही में सामने आई पुलिसिया मनमानी की यादें ताजा कर दी हैं।

व्यापारियों में भारी नाराजगी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पूरे घटनाक्रम को लेकर कस्बे के व्यापारियों में भारी नाराजगी है। थानाध्यक्ष द्वारा अभी तक मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है, जिससे व्यापारियों में रोष और बढ़ गया है।
पीड़ित व्यापारी ने बताया कि सिपाही सर्वेश और एसआई अनिल की शिकायत वे जल्द ही पुलिस अधीक्षक (अनूप सिंह) से करेंगे।

व्यापारियों ने आंदोलन की दी चेतावनी
व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि यदि दोषी पुलिसकर्मियों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। यह पूरा मामला फतेहपुर जनपद के थरियांव कस्बे का है। जिसका वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

मामले के कुछ महत्वपूर्ण बिंदु
1. सिपाही की बदसलूकी: सिपाही सर्वेश द्वारा व्यापारी से फ्री में समोसा मांगना और मना करने पर बदसलूकी करना। यह प्रशासन के कार्य पर बड़ा सवाल उठाता है।
2. चालान काटने की धमकी: फ्री में समोसा ना देने पर सिपाही ने दुकान के सामने खड़ी बाइकों का चालान काटना शुरू कर दिया और व्यापारी को धमकी दी।
3. वीडियो वायरल: इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है। हालांकि जांच से संबंधि अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Exit mobile version