Site icon Hindi Dynamite News

सीएम योगी का सख्त संदेश: बेटी से छेड़छाड़ करने वालों को सीधे ‘यमलोक’ भेजने की चेतावनी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर रिफिल की सौगात दी और बेटियों की सुरक्षा को लेकर कड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा कि अगर कोई बेटी से छेड़छाड़ करेगा तो यमराज से उसकी जल्द ही मुलाकात तय है।
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
सीएम योगी का सख्त संदेश: बेटी से छेड़छाड़ करने वालों को सीधे ‘यमलोक’ भेजने की चेतावनी

Lucknow: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लोक भवन सभागार में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को बड़ी सौगात दी। इस मौके पर उन्होंने 1.86 करोड़ महिलाओं के बैंक खातों में 1500 करोड़ रुपये की सब्सिडी सीधे ट्रांसफर की। उन्होंने मंच पर प्रतीकात्मक रूप से 10 महिलाओं को रिफिल की राशि सौंपी और उज्ज्वला योजना की सफलता का जिक्र किया।

अगर बेटी से छेड़छाड़ की तो…

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने महिला सुरक्षा को लेकर बेहद सख्त लहजे में कहा, अगर किसी को यमराज के दर्शन करने हैं, तो किसी बेटी से छेड़छाड़ करके देख ले, अगले चौराहे पर यमराज मिल जाएंगे।” इससे उन्होंने अपराधियों को सीधा संदेश दिया कि उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा से कोई भी समझौता नहीं होगा।

अखिलेश यादव का UP सरकार पर हमला, बोले- स्वदेशी नारा सिर्फ गुमराह करने के लिए…

हर बेटी को देंगे सुरक्षा

योगी ने कहा कि 2017 से पहले प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब थी। भाजपा सरकार के आते ही स्थिति बदली है। उन्होंने कहा, “हमने तय किया है कि हर बेटी को सुरक्षा देंगे, हर व्यापारी, गरीब और दलित के साथ सरकार खड़ी होगी। अगर कोई इनकी खुशियों में व्यवधान डालेगा तो उसे जेल भेजने में देर नहीं होगी।”

उज्जवला योजना से मिली राहत

सीएम योगी ने इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि 2014 से पहले गरीब महिलाएं लकड़ी और कोयले से खाना बनाती थीं, जिससे उनका स्वास्थ्य खराब होता था। उज्ज्वला योजना ने न सिर्फ रसोई से धुआं हटाया, बल्कि महिलाओं का जीवन भी आसान बनाया।

Bihar Polls: खेसारी लाल यादव खेलेंगे अपनी बीवी पर दांव, इस सीएम उम्मीदवार को मिलेगा पूरा समर्थन!

दिवाली पर स्वदेशी अपनाएं

योगी ने आगामी दिवाली को लेकर स्वदेशी अपनाने की अपील करते हुए कहा “दिया वही जलाएं जो अपने देशी कुम्हार ने बनाया हो। मूर्तियां भी स्वदेशी मूर्तिकारों से ही लें और त्योहारों में किसी गरीब की मदद जरूर करें।”

26 लाख से अधिक बेटियों को मिला लाभ

कार्यक्रम में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार लगातार महिलाओं को सशक्त करने की दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि कन्या सुमंगला योजना से 26 लाख से ज्यादा बेटियों को लाभ मिला है, वहीं सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत हजारों गरीब कन्याओं की शादी करवाई गई है। उन्होंने कहा, योगी सरकार ने प्रदेश की आधी आबादी यानी महिलाओं की सबसे ज्यादा चिंता की है।

गौरतलब है कि उज्ज्वला योजना की शुरुआत मई 2016 में हुई थी और यह योजना खासकर ग्रामीण भारत की महिलाओं के लिए वरदान साबित हुई है। अब यूपी सरकार प्रत्येक लाभार्थी को हर साल दो मुफ्त एलपीजी रिफिल दे रही है। वितरण दो चरणों में होगा, पहला अक्टूबर से दिसंबर 2025 तक और दूसरा जनवरी से मार्च 2026 तक। इस योजना के लिए सरकार ने 1500 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया है। पहले चरण में आधार प्रमाणित लाभार्थियों को योजना का लाभ मिलेगा।

Exit mobile version