Site icon Hindi Dynamite News

AIIMS रायबरेली में चला स्वच्छता संकल्प अभियान, सभी ने ली स्वच्छ भारत की शपथ

एआईआईएमएस रायबरेली में विशेष अभियान 5.0 के तहत स्वच्छता संकल्प एवं सिग्नेचर अभियान का आयोजन हुआ। कर्मचारियों, विद्यार्थियों और मरीजों ने स्वच्छता बनाए रखने की शपथ ली। कार्यक्रम में डॉ. सुयश और डॉ. सौरभ पॉल ने स्वच्छता को जीवन का हिस्सा बनाने का संदेश दिया।
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
AIIMS रायबरेली में चला स्वच्छता संकल्प अभियान, सभी ने ली स्वच्छ भारत की शपथ

Raebareli: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) रायबरेली में विशेष अभियान 5.0 के तहत स्वच्छता संकल्प एवं सिग्नेचर अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के अधिकारियों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने मिलकर स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लिया और “स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत” का संदेश दिया।

ओपीडी परिसर में चला जनजागरूकता अभियान

कार्यक्रम के दौरान ओपीडी परिसर में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। लोगों को बताया गया कि स्वच्छ वातावरण न केवल रोगों से बचाव में सहायक है, बल्कि यह स्वस्थ समाज की नींव भी है। इस दौरान मरीजों और आम नागरिकों से स्वच्छता की शपथ दिलाई गई और सिग्नेचर अभियान के तहत उनके हस्ताक्षर कराए गए। अभियान का मुख्य उद्देश्य आमजन में स्वच्छता के प्रति चेतना बढ़ाना और इसे एक जनआंदोलन के रूप में आगे बढ़ाना रहा। अधिकारियों ने कहा कि जब तक स्वच्छता हर नागरिक की आदत नहीं बनेगी, तब तक “स्वच्छ भारत” का सपना अधूरा रहेगा।

धामी सरकार के विकास रथ को मिली नई रफ्तार, रानीपुर विधायक ने दिया 54 लाख रुपये का यह शानदार तोहफा

विद्यालयों में भी चला स्वच्छता और स्वास्थ्य जागरूकता अभियान

विशेष अभियान 5.0 के समापन अवसर पर एआईआईएमएस की टीम ने एक शासकीय विद्यालय में जाकर स्वच्छता एवं स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में विद्यार्थियों को व्यक्तिगत स्वच्छता, हाथ धोने की सही विधि, और दंत स्वच्छता (ब्रशिंग तकनीक) के बारे में विस्तार से बताया गया। डॉक्टरों ने छात्रों को यह समझाया कि नियमित रूप से हाथ धोने और साफ-सफाई की आदतें अपनाने से कई बीमारियों से बचा जा सकता है। इसके साथ ही दांतों की सफाई के सही तरीके, समय और आदतों के बारे में भी जानकारी दी गई।

डॉ. सुयश और डॉ. सौरभ पॉल ने दिया स्वच्छता का संदेश

कार्यक्रम की अध्यक्षता विशेष अभियान के नोडल अधिकारी डॉ. सुयश ने की। उन्होंने विद्यार्थियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता को जीवनशैली का हिस्सा बनाना हर नागरिक की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा, “स्वच्छता केवल सफाई का प्रतीक नहीं, बल्कि यह एक अनुशासित जीवन का आधार है। जब हर व्यक्ति अपने आसपास सफाई रखेगा, तभी समाज स्वस्थ और सशक्त बनेगा।” वहीं, डॉ. सौरभ पॉल ने अपने मार्गदर्शन में कहा कि बच्चों में स्वच्छ आदतें बचपन से ही विकसित की जानी चाहिए, क्योंकि यही भविष्य में एक स्वस्थ समाज की नींव रखती हैं। उन्होंने कहा कि “स्वच्छ आदतें अपनाने से न केवल शरीर बल्कि मन भी स्वस्थ रहता है, और यह जीवनभर लाभदायक सिद्ध होती हैं।”

कुमाऊं हेली सेवा बनी विकास की नई उड़ान, धामी सरकार की पहल से बदला पहाड़ों का सफर

बच्चों और कर्मचारियों ने ली शपथ

शिविर में विद्यार्थियों ने अत्यधिक उत्साह के साथ भाग लिया और स्वच्छता की शपथ ली। बच्चों ने रंगीन चार्ट्स और पोस्टर्स के माध्यम से “स्वच्छ भारत” का संदेश दिया। वहीं, कर्मचारियों और अधिकारियों ने यह प्रण लिया कि वे न केवल अपने कार्यस्थल बल्कि आसपास के क्षेत्र को भी स्वच्छ रखेंगे।

कार्यक्रम में रहे कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित

इस अवसर पर डॉ. नंदनी, उत्तम बुगालिया, रश्मि भंडारी, विक्रम सिंह, संदीप सिंह राठौर, अनिल कुमार, राजेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। सभी ने संयुक्त रूप से अभियान को सफल बनाने में योगदान दिया।

संस्थान का उद्देश्य: स्वच्छता से स्वास्थ्य तक की राह

एआईआईएमएस रायबरेली प्रशासन ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन भविष्य में भी जारी रहेंगे। संस्थान का उद्देश्य स्वच्छता और स्वास्थ्य के बीच के गहरे संबंध को समाज तक पहुंचाना है, ताकि हर व्यक्ति इस आंदोलन का हिस्सा बन सके।

Exit mobile version