चंदौली में पशु तस्करी का पर्दाफाश, तेज रफ्तार बोलेरो पिकअप नहर में पलटी, एक तस्कर की मौत

चंदौली के तियरा गांव में एक तेज रफ्तार बोलेरो पिकअप नहर में गिर गई। वाहन में अवैध रूप से गौवंश को बिहार ले जाया जा रहा था। हादसे में एक तस्कर की मौत हुई जबकि दूसरा फरार हो गया। ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 7 October 2025, 3:17 PM IST

Chandauli: शहाबगंज थाना क्षेत्र के तियरा गांव में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक तेज रफ्तार बोलेरो पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर नहर में जा पलटा। इस वाहन में अवैध रूप से गौवंश को बिहार ले जाया जा रहा था। हादसे में एक कथित पशु तस्कर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा तस्कर घटनास्थल से फरार हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा हादसे की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लेते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही नहर में पलटे वाहन की तलाशी के दौरान उसमें मृत गौवंश भी पाए गए, जिससे अवैध पशु तस्करी की पुष्टि हुई।

जानिए हादसे की पूरी कहानी

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, बोलेरो पिकअप वाहन सुबह-सुबह तेज गति से तियरा गांव के पास स्थित मंदिर के समीप से गुजर रहा था। वाहन पर सवार दो व्यक्ति अवैध रूप से गौवंश को बिहार ले जा रहे थे। वाहन की गति अत्यधिक तेज होने के कारण ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और गाड़ी सीधे नहर में जा गिरी।

Chandauli News: एक साथ सात बच्चों के लापता होने से मचा हड़कंप, कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने किया बरामद

हादसे के तुरंत बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। एक तस्कर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति वाहन से निकलकर भागने में सफल रहा। स्थानीय लोगों ने तुरंत प्रशासन को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस और प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंची।

घटना स्थल पर जुटी भीड़

नहर में दिखे कई मरे हुए पशु

नहर में पलटी गाड़ी के आसपास ग्रामीणों ने कई गौवंशों को मृत अवस्था में देखा। पिकअप के पिछले हिस्से में पशु बंधे हुए थे, जो वाहन के नहर में गिरते ही दम घुटने और डूबने के कारण मारे गए। इससे यह स्पष्ट हुआ कि वाहन का उपयोग अवैध पशु तस्करी के लिए किया जा रहा था।

ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर अक्सर रात के समय अवैध रूप से मवेशियों की तस्करी की जाती है, लेकिन पुलिस कार्रवाई न होने से ऐसे मामलों में कमी नहीं आई है। यह हादसा उस काले कारोबार की एक बानगी है, जो पिछले कई समय से इलाके में चल रहा था।

पुलिस जांच में जुटी

शहाबगंज थाना प्रभारी ने बताया कि वाहन में मिले दस्तावेजों और मृत व्यक्ति की पहचान के आधार पर तस्करी में शामिल लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है। मौके से फरार हुए व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी गई है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि यह तस्करी किस गिरोह से जुड़ी है और इसकी पहुंच कहां तक है। पुलिस ने कहा कि वाहन को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया है और पशुओं के शवों को हटाकर पशु चिकित्सा विभाग को सौंप दिया गया है। मृत तस्कर की पहचान और आपराधिक पृष्ठभूमि की जांच की जा रही है।

Chandauli Accident: पिकअप और बाइक की भीषण टक्कर से चार लोग घायल, पुलिस ने शुरू की जांच

ग्रामीणों में आक्रोश

घटना के बाद से गांव में आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस रूट पर रात में नियमित चेकिंग की जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसे और अवैध तस्करी पर लगाम लगाई जा सके। कई ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यह कोई पहली घटना नहीं है, लेकिन प्रशासन की लापरवाही से तस्करों के हौसले बुलंद हैं।

Location : 
  • Chandauli

Published : 
  • 7 October 2025, 3:17 PM IST