Deoria: देवरिया जिले में एक बार फिर पुलिस महकमे में हलचल मच गई है। पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन की ‘तबादला एक्सप्रेस’ दोबारा चली है, जिसमें कई उपनिरीक्षकों और पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में बड़ा बदलाव किया गया है। इस ताजे आदेश के तहत नवागत सीओ सत्येन्द्र कुमार राय को सीओ कार्यालय यातायात विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं 16 उपनिरीक्षकों और 6 पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण कर दिया गया है।
इस कदम को जिले में कानून-व्यवस्था को और मजबूत व चुस्त-दुरुस्त बनाने की दिशा में उठाया गया निर्णय माना जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने यह फेरबदल विभागीय दक्षता बढ़ाने, अनुशासन कायम रखने और फील्ड में सक्रियता लाने के उद्देश्य से किया है।
Deoria News: देवरिया में युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, SIS इंडिया लिमिटेड कर रही बंपर भर्ती
सीओ सत्येन्द्र कुमार राय को मिली अहम जिम्मेदारी
तबादला सूची में सबसे बड़ा नाम सीओ सत्येन्द्र कुमार राय का है। उन्हें सीओ कार्यालय यातायात विभाग का प्रभारी बनाया गया है। यह जिम्मेदारी उन्हें यातायात व्यवस्था को और सुदृढ़ करने और शहर में बढ़ते ट्रैफिक दबाव को नियंत्रण में लाने के उद्देश्य से दी गई है। सूत्रों के मुताबिक, राय की कार्यशैली और अनुशासनप्रिय रवैया देखते हुए एसपी ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है।
16 उपनिरीक्षकों का कार्यक्षेत्र बदला
एसपी संजीव सुमन के आदेश पर 16 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बड़ा फेरबदल किया गया है। इनमें कई ऐसे अधिकारी शामिल हैं जो लंबे समय से एक ही थाना क्षेत्र में तैनात थे। पुलिस लाइन में तैनात कुछ उपनिरीक्षकों को अब थानों की जिम्मेदारी दी गई है ताकि फील्ड में अनुभव और निगरानी बढ़ाई जा सके।
पुलिस अधीक्षक ने साफ निर्देश दिए हैं कि थानों में तैनात सभी अधिकारी अपने क्षेत्र में सक्रियता दिखाएं और जनता से सीधे जुड़कर काम करें।
6 पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में भी बदलाव
तबादला सूची में 6 पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में भी बदलाव किया गया है। इनमें से कुछ को संवेदनशील इलाकों में भेजा गया है ताकि अपराध नियंत्रण और गश्त व्यवस्था को मजबूत किया जा सके। पुलिस अधीक्षक ने चेतावनी दी है कि लापरवाही या शिथिलता बरतने वाले किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा।
खूंखदू के उपनिरीक्षक संदीप सिंह लाइन हाजिर
तबादलों की इस सूची में सबसे चर्चित नाम उपनिरीक्षक संदीप सिंह का है। उन्हें खूंखदू थाना से लाइन हाजिर कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार, उनके कार्यक्षेत्र में शिकायतों की बढ़ती संख्या और अनुशासनात्मक कारणों के चलते यह कार्रवाई की गई है। एसपी ने स्पष्ट किया है कि पुलिस प्रशासन में अनुशासन सर्वोपरि है और जो भी अधिकारी अपने कर्तव्य में लापरवाही बरतेंगे, उन पर कार्रवाई तय है।
पुलिस लाइन में लंबे समय से जमे 12 उपनिरीक्षकों को थानों पर भेजा गया
देवरिया पुलिस लाइन में लंबे समय से तैनात 12 उपनिरीक्षकों को अब थानों पर सक्रिय ड्यूटी दी गई है। यह कदम इस उद्देश्य से उठाया गया है कि अनुभवी अधिकारियों को फिर से फील्ड में लगाया जाए और थाना स्तर पर पुलिस की उपस्थिति और निगरानी को और मजबूत किया जा सके।
विभाग में हड़कंप
पुलिस अधीक्षक की इस नई कार्रवाई से विभाग के भीतर हलचल मच गई है। लगातार हो रहे तबादलों से कई अधिकारियों में चिंता जरूर है, लेकिन जनता में इस कदम को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया देखी जा रही है। लोगों का मानना है कि इससे पुलिस की जवाबदेही बढ़ेगी और अपराध नियंत्रण में सुधार आएगा।
वहीं पुलिस विभाग के सूत्र बताते हैं कि पिछले एक माह में ही एसपी संजीव सुमन ने कई अहम तबादले किए हैं। उनके कार्यभार संभालने के बाद पुलिस प्रशासन में अनुशासन और जवाबदेही पर जोर दिया गया है।

