

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में खूंटे से बंधी भैंस की रस्सी में उलझकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई
barabanki
बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में खूंटे से बंधी भैंस की रस्सी में उलझकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। रस्सी में उलझने (गेरावन) के बाद भैंस युवक को 200 मीटर से अधिक दूर तक घसीटती ले गई। इस दौरान युवक चीखता-चिल्लाता रहा। परिजन उसे लखनऊ अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। हादसे की जानकारी मिलने पर सपा के पूर्व एमएलसी राजेश यादव राजू अस्पताल पहुंचे और परिजनों से संवेदना व्यक्त की। वहीं, युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, देवा कोतवाली क्षेत्र के मुजफ्फरमऊ गांव निवासी उमेश यादव का पुत्र सरविंद यादव (करीब 17 वर्ष) मंगलवार की सुबह भैंस को साफ करने और चारा डालने गया था। बताया जा रहा है कि उसने खूंटे से बंधी भैंस को खोल दिया और उसे नांद में ले जाने लगा। इस दौरान भैंस अचानक भड़क गई और इधर-उधर भागने लगी।
ग्रामीणों ने बताया कि वह भैंस के गले में बंधी रस्सी (गेरावन) में फंस गया था। इस दौरान भैंसा उसे करीब 200 मीटर तक यार्ड से सड़क तक घसीटता हुआ ले गया। इस दौरान सरविंद चीखने लगा, जिसे सुनकर आसपास के ग्रामीण और परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। गंभीर रूप से घायल सरविंद को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया