

पुलिस चौकी के पास एक ई-रिक्शा चालक युवक ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। पूरा मामला जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट
रिक्शा चालक ने किया आत्मदाह का प्रयास (सोर्स-इंटरनेट)
बदायूं: सिविल लाइंस कोतवाली से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां पुलिस चौकी के पास एक ई-रिक्शा चालक युवक ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। जिसके बाद चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने युवक को पकड़ लिया और थाने ले गए। दरअसल, मंडी समिति के रहने वाले अनुज ई-रिक्शा चालक हैं। उन्होंने बताया कि उनके पास लाइसेंस न होने की वजह से उनका 500 रूपये का चालान काटा गया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, उन्होंने लाइसेंस बनवा लिया है और उनके पास लाइट व्हीकल लाइसेंस की रसीद भी है, लेकिन इसके बाद भी ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने उनकी बात नहीं सुनी, जिससे परेशान होकर उन्होंने मंडी समिति के पास स्थित पेट्रोल पंप से बोतल में पेट्रोल खरीदा और अपने ऊपर डालकर आत्मदाह का प्रयास करने लगे। कल भी चालान के नाम पर उनसे पुलिस लाइन चौराहे पर एक हजार की वसूली की थी। जिससे अनुज बहुत परेशान हो गये थे।
जिसके बाद अनुज ने आत्महत्या का करने का प्रयास किया लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी और ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने अनुज को पकड़ लिया। फिलहाल युवक को सिविल लाइंस कोतवाली में ले जाकर टीएसआई आरएल राजपूत द्वारा मुकदमा दर्ज कराने और मेडिकल परीक्षण कराने की तैयारी की जा रही है।
इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। सितंबर 2024 में मेरठ कमिशनरी कार्यालय के बाहर मंगलवार को बीकॉम पास ई-रिक्शा चालक ने आत्मदाह करने का प्रयास किया। ई-रिक्शा ड्राइवर परिवार के साथ कमिश्नरी चौराहे पर पहुंचा और बीच सड़क पर बैठ गया। उसके बाद सबके सामने पेट्रोल से भरी बोतल खुद पर छिड़क लिया। जैसे ही युवक आत्मदाह करने वाले था। वहां मौजूद मीडियाकर्मियों ने उसे देखा और आत्मदाह करने से रोक लिया। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी मूक दर्शक बनकर खड़े रहे। हंगामा मचने के बाद पुलिस युवक के पास पहुंची।
दरअसल जिले के मलियाना निवासी युवक अर्जुन अपनी पत्नी एक बच्चे और छोटे भाई को लेकर कमिशनरी चौराहे पर सुसाइड करने की कोशिश की। युवक का कहना था कि इतनी महंगी पढ़ाई के बाद भी वो बेरोजगार है। वो बीकॉम कर चुका है उसकी पत्नी भी ग्रेजुएट है लेकिन जब उसकी नौकरी नहीं लगी तो परिवार चलाने के लिए उसने 40 हजार रुपये कर्ज लेकर ई-रिक्शा खरीदा। लेकिन, वो ई-रिक्शा कचहरी के पास से चोरी हो गया और शिकायत के बाद भी पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की।
No related posts found.