Maharajganj: कोतवाली ठूठीबारी थाना क्षेत्र अंतर्गत भारत नेपाल बार्डर के पास भरवलिया बांध से आबकारी और एसएसबी की संयुक्त टीम 35.53 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को गिरफ्त कर ली। उसके बाद टीम गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर पुलिस को सुपुर्द कर दी। फिर पुलिस आरोपी के खिलाफ आगे की कारवाई करते हुए चालान कर दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आबकारी निरीक्षक वैभव कुमार यादव ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक अवैध सामान लेकर नेपाल जाने वाला है। उसके बाद वह सूचना को गंभीरता से लेते हुए भारत नेपाल बार्डर पर तैनात एसएसबी जवानों को दी। फिर उक्त सूचना के मुताबिक संयुक्त टीम भारत नेपाल बार्डर के भरवलिया बांध के पास घेराबंदी कर ली। इसी बीच एक संदिग्ध युवक नेपाल की ओर जाते दिखा। जिसे टीम की मदद से पकड़ लिया गया। फिर उसकी तलाशी ली गई। जिस दौरान युवक के पास से 35.53 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई।
वही गिरफ्तार युवक ने टीम के पूछताछ में अपना नाम कि धीरज पासवान निवासी गड़ौरा बताया है। आरोपी धीरज ने आगे कहा कि लोहरौली निवासी अनिकेश ने उन्हें बरामद ब्राउन शुगर को दिया था। जिसे लेकर वह नेपाल बेचने जा रहे थे।
कोतवाली ठूठीबारी थाना प्रभारी निरीक्षक महेंद्र मिश्र ने बताया कि मामले में आरोपी धीरज के खिलाफ आगे की कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया गया है। जबकि ब्राउन शुगर देने वाले अनिकेश की तलाश की जा रही है।