फतेहपुर के खखरेडू थाना क्षेत्र में पुलिस ने भेड़-बकरी चोर गैंग से मुठभेड़ कर एक बदमाश को पैर में गोली मारी, जबकि छह ने सरेंडर किया। मौके से 60 भेड़, 7 बकरियां, अवैध हथियार और तीन वाहन बरामद किए गए।

चेकिंग के दौरान मवेशी चोरों से मुठभेड़
Fatehpur: फतेहपुर जिले के खखरेडू थाना क्षेत्र में शुक्रवार तड़के उस समय सनसनी फैल गई, जब पुलिस टीम की भेड़-बकरी चोर गैंग से मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ आलमपुर गेरिया रोड पर चेकिंग के दौरान हुई, जहां पुलिस को सूचना मिली थी कि चोरी किए गए मवेशियों को वाहन से ले जाया जा रहा है। पुलिस ने घेराबंदी कर संदिग्ध वाहनों को रोकने की कोशिश की, लेकिन खुद को घिरा देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी।
बदमाशों की ओर से की गई फायरिंग के जवाब में पुलिस ने भी आत्मरक्षा में गोलियां चलाईं। इस दौरान शोएब कुरैशी नामक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने तत्काल उसे काबू में लिया और इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों के अनुसार घायल की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है।
Fatehpur Encounter: फतेहपुर में पुलिस और गौकशी के आरोपी के बीच मुठभेड़, गोली लगने से घायल
मुठभेड़ के दौरान पुलिस की सख्ती और घेराबंदी को देखते हुए गैंग के छह सदस्यों ने मौके पर ही हथियार डालकर आत्मसमर्पण कर दिया। हालांकि, गैंग का एक सदस्य रात के अंधेरे और झाड़ियों का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है और आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
भेड़-बकरी चोर गैंग का पर्दाफाश
पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से चोरी की गई 60 भेड़ और 7 बकरियों को सुरक्षित बरामद कर लिया है। ये सभी मवेशी पिकअप और लोडर वाहन में लादे गए थे। बरामदगी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है, क्योंकि पशुपालकों के लिए यह बड़ी सफलता मानी जा रही है।
मुठभेड़ के बाद की गई तलाशी में पुलिस को बदमाशों के पास से अवैध असलहे और जिंदा कारतूस भी मिले हैं। इसके अलावा, गैंग द्वारा इस्तेमाल की जा रही एक स्विफ्ट डिजायर कार, एक पिकअप और एक लोडर वाहन भी जब्त किए गए हैं। इन वाहनों का इस्तेमाल चोरी किए गए मवेशियों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में किया जाता था।
पुलिस जांच में सामने आया है कि यह गैंग 27 जनवरी को बरयापुर पानी टंकी के पास हुई भेड़-बकरी चोरी की वारदात में शामिल था। पीड़ित अरविंद पुत्र रामदीन ने खखरेडू थाने में 60 भेड़ और 7 बकरियों की चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस तभी से आरोपियों की तलाश में जुटी थी और आज की कार्रवाई में चोरी गए सभी मवेशियों की बरामदगी कर ली गई है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पशु चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्रवाई से जिले में सक्रिय मवेशी चोर गिरोहों में हड़कंप मच गया है। फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं और जल्द ही उसे भी पकड़ लिया जाएगा।
Auraiya Encounter: 25 हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल, जानें कैसे चढ़ा पुलिस के हत्थे
पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि बरामद वाहनों और हथियारों के स्रोत की भी जांच की जा रही है, ताकि गैंग के पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जा सके।