सोनभद्र में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का बड़ा बयान: संविधान अधिकार न्याय यात्रा में पेश की मुख्य बातें

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का बड़ा बयान सामने आया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 April 2025, 3:51 PM IST

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने सोनभद्र में संविधान अधिकार न्याय यात्रा के दौरान मीडिया से बातचीत की और कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किए। पहलगाम में हाल में हुए आतंकी हमले को लेकर मंत्री निषाद ने कहा कि प्रधानमंत्री सहित पूरे देश को इस घटना से बहुत दुःख है। उन्होंने कहा कि लोग शांति और अमन चाहते हैं, लेकिन कुछ शक्तियां ऐसी हैं जो इस शांति को बाधित करने का प्रयास कर रही हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, उन्होंने इस संदर्भ में स्पष्ट किया कि हमारी सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी है और हम इस घटना का समुचित जवाब पाकिस्तान को देंगे। यह सरकार की जिम्मेदारी है कि वह अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करे और ऐसे हमलों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाए।

संजय निषाद ने कहा कि उनकी 135 दिन की मुहिम के दौरान, 200 निषाद बहुल सीटों पर उनकी बातों को रखा गया है। उन्होंने यह भी कहा कि मछुआरों के बेटे ने पहली बार मछुआरों को एकजुट करके उनकी आवाज़ बनने का काम किया है।

अंत में, संजय निषाद ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लेख किया, जिसमें कहा गया है कि अनुसूचित जनजातियों के मामलों में राज्य सरकार का निर्णय लेने का कोई हक नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें इस आदेश का सम्मान करना चाहिए।

 

Location : 
  • Sonbhadra, UP

Published : 
  • 25 April 2025, 3:51 PM IST