Fatehpur: फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के बहुआ गांव के पास मंगलवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों को एक तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। हादसा इतना दर्दनाक था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
बेहद भयंकर था हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मृतकों के शरीर के हिस्से करीब 10 फीट तक सड़क पर बिखरे पड़े थे। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया।
मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना की जानकारी मिलते ही थाना ललौली प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे कानपुर के हैलेट अस्पताल रेफर कर दिया गया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
मृतकों की पहचान
मृतक युवकों की पहचान दिलीप (22) निवासी रेवाड़ी और आनंद निवासी रायपुर भरसौल थाना किशनपुर के रूप में हुई है, जबकि घायल युवक बृजेश रेवाड़ी गांव का रहने वाला है। तीनों युवक बिजली विभाग में संविदा पर कार्यरत थे। बृजेश टेक्नीशियन के पद पर और दिलीप के साथ आनंद हेल्पर थे।
कैसे हुआ था हादसा
तीनों बहुआ पावर हाउस में कार्यरत थे और रोज की तरह ड्यूटी समाप्त कर एक ही बाइक से घर लौट रहे थे। तभी बांदा-टांडा सागर रोड पर सिथांव गांव के पास सामने से आ रहे ट्रक ने तीनों को रौंद दिया।
पुलिस का बयान
थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि हादसे के बाद से ट्रक चालक फरार है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, जिससे वाहन और चालक की पहचान की जा सके। मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और मामले की जांच जारी है।

