Site icon Hindi Dynamite News

पंचायत चुनाव से पहले बड़ा खुलासा, अलीगढ़ में कहां से आए 2.75 लाख फर्जी वोटर?

अलीगढ़ जिले में मतदाता सूची में 2.75 लाख डुप्लीकेट नाम पाए गए हैं। एआई तकनीक से फर्जीवाड़े का हुआ खुलासा। 19 अगस्त से 29 सितंबर तक चलेगा विशेष पुनरीक्षण अभियान।
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
पंचायत चुनाव से पहले बड़ा खुलासा, अलीगढ़ में कहां से आए 2.75 लाख फर्जी वोटर?

Aligarh: पंचायत चुनाव की तैयारियों के बीच जिले की मतदाता सूची में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। कुल 2.75 लाख मतदाताओं के नाम एक से अधिक स्थानों पर दर्ज पाए गए हैं। इस फर्जीवाड़े का खुलासा राज्य निर्वाचन आयोग ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक से जांच कर किया है।

बूथ लेवल ऑफिसर्स को जिम्मेदारी सौंपी

राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर अब 19 अगस्त से 29 सितंबर तक विशेष पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें इन डुप्लीकेट नामों को हटाने की प्रक्रिया जारी है। इस कार्य के लिए जिले के 1416 बूथ लेवल ऑफिसर्स (BLO) को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिले में कुल 1380 मतदान केंद्र हैं, जहां हर बूथ पर अधिकतम 800 मतदाता निर्धारित किए गए हैं।

राहुल गांधी-तेजस्वी यादव की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव

डुप्लीकेट नामों की विस्तृत जानकारी

बताया गया है कि कई मतदाताओं के नाम एक से अधिक जगह मतदाता सूची में दर्ज हैं, जिससे मतदान में धांधली की आशंका जताई जा रही है। इन सभी नामों की सूची निर्वाचन आयोग ने जिले को सौंपी है। अब BLO इन मतदाताओं से संपर्क कर आधार कार्ड की जानकारी ले रहे हैं। एक व्यक्ति का नाम अगर एक से ज्यादा जगह पर पाया जाता है, तो एक स्थान से उसका नाम हटा दिया जाएगा।

PM और CM को हटाने वाले कानून पर राहुल गांधी भड़के, अमित शाह का हो रहा जमकर विरोध, जानें पूरा मामला

पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू

जिले में इस बार 852 ग्राम प्रधान, 1142 बीडीसी सदस्य और 46 जिला पंचायत सदस्यों के लिए चुनाव होने हैं। इससे पहले वर्ष 2021 में 867 ग्राम प्रधानों और 47 जिला पंचायत सदस्यों के लिए मतदान हुआ था। तब लगभग 18 लाख मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।

पुनरीक्षण अभियान में किए जा रहे कार्य

जिले में मतदाता का लिंगानुपात

Exit mobile version