बीवियों की अदला-बदली करना चाहता था बेस्ट फ्रेंड, अंत में हुआ कुछ ऐसा; करना पड़ा अंतिम संस्कार, उत्तराखंड और यूपी तक हड़कंप

देहरादून सचिवालय में तैनात सफाईकर्मी ने पत्नी पर अश्लील टिप्पणी और वाइफ स्वैपिंग के दबाव से परेशान होकर दोस्त की ईंट से हत्या कर दी। पुलिस ने CCTV और जैकेट से मिले सुराग के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Post Published By: ईशा त्यागी
Updated : 27 December 2025, 1:47 PM IST

Bijnor: देहरादून सचिवालय में तैनात एक सफाईकर्मी ने दोस्ती की आड़ में हो रही मानसिक प्रताड़ना का खौफनाक अंत कर दिया। वाइफ स्वैपिंग का दबाव, पत्नी पर अश्लील टिप्पणियां और लगातार अपमान… यही वजह बनी एक दोस्त की बेरहमी से हत्या की। मामला तब और सनसनीखेज हो गया, जब पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ने क्राइम पेट्रोल देखकर कत्ल की पूरी साजिश रची थी, जिससे पुलिस से बच सके। लेकिन एक छोटी सी गलती ने उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।

हाईवे किनारे मिला था शव

एएसपी सिटी डॉ. कृष्ण गोपाल सिंह के मुताबिक, 21 दिसंबर की शाम हरिद्वार-काशीपुर नेशनल हाईवे पर नजीबाबाद बाईपास के पास एक अज्ञात शव मिला था। बाद में उसकी पहचान सुरेंद्र सिंह निवासी गांव हरचंदपुर थाना नांगल के रूप में हुई। सुरेंद्र लंबे समय से देहरादून में रह रहा था। पुलिस ने शव के पास जली हुई जैकेट और अन्य साक्ष्य मिलने के बाद जांच तेज की।

कानपुर की कातिल बीवी: 26 वार करके सजना को मार डाला, जेल जाने से पहले देवर को सौंपी अपनी आखिरी अमानत

पहले से रची गई थी हत्या की योजना

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि सुरेंद्र के गांव आने की जानकारी उसके दोस्त संदीप को पहले से थी। संदीप देहरादून के डालनवाला थाना क्षेत्र के नालापानी रोड का रहने वाला है और सचिवालय में आउटसोर्सिंग पर सफाईकर्मी है। तय योजना के तहत संदीप बस से रुड़की, फिर हरिद्वार और उसके बाद मंडावली पहुंचा। वहीं उसकी मुलाकात सुरेंद्र से हुई और दोनों नजीबाबाद पहुंचे।

शराब पी, फिर ईंट से किया कत्ल

नजीबाबाद बाईपास पर सुनारोवाली के पास दोनों ने शराब पी। इसी दौरान संदीप ने ईंट उठाकर सुरेंद्र के सिर पर वार कर दिया। एक के बाद एक कई वार कर उसने सुरेंद्र की हत्या कर दी। पहचान छुपाने के लिए उसने शव को जैकेट डालकर जलाने की भी कोशिश की, लेकिन तभी गश्त कर रहे पुलिसकर्मी वहां पहुंच गए। पुलिस को देखकर संदीप मौके से फरार हो गया।

एक रात और 2 घरों में मातम, रामनगर का यह हादसा आपकी आंखों में ला देगा आंसू, बेटे की लाश देखी और मां..

पत्नी पर अश्लील टिप्पणी बनी हत्या की वजह

पूछताछ में संदीप ने बताया कि सुरेंद्र उसका पुराना दोस्त था और उसने उससे 80 हजार रुपये भी ले रखे थे। सुरेंद्र लगातार उसकी पत्नी को लेकर अश्लील बातें करता था और वाइफ स्वैपिंग के लिए दबाव बनाता था। सुरेंद्र की आपराधिक प्रवृत्ति के कारण वह खुलकर विरोध नहीं कर पा रहा था। मानसिक तनाव से परेशान होकर उसने हत्या की ठान ली।

लोकेशन और CCTV से बचने की कोशिश

संदीप ने पुलिस से बचने के लिए अपना मोबाइल रुड़की में छोड़ दिया, ताकि लोकेशन वहीं की बनी रहे। CCTV से बचने के लिए उसने सफेद हुडी जैकेट खरीदी। लेकिन हत्या के बाद वही जैकेट घटनास्थल पर छूट गई, जिसमें बस टिकट मिला। इसी सुराग के सहारे पुलिस ने CCTV फुटेज खंगाली और आरोपी तक पहुंच गई।

Location : 
  • Bijnor

Published : 
  • 27 December 2025, 1:47 PM IST