बरेली में सोशल मीडिया रील बनाने का जुनून 22 साल के फैजान की जान ले गया। अंडर-कंस्ट्रक्शन पुल पर वीडियो बनाते समय संतुलन बिगड़ने से नीचे गिरा, ऊपर से सीमेंटेड दीवार गिरने से मौके पर मौत हो गई।

प्रतीकात्मक फोटो (Img Source: Google)
Bareilly: बरेली में सोशल मीडिया के लिए रील बनाने का शौक एक युवक की जिंदगी पर भारी पड़ गया। अंडर-कंस्ट्रक्शन पुल पर वीडियो शूट करते समय हुए हादसे में 22 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना न सिर्फ एक परिवार के लिए त्रासदी बन गई, बल्कि युवाओं में बढ़ते खतरनाक सोशल मीडिया ट्रेंड पर भी सवाल खड़े कर रही है।
मृतक युवक की पहचान फैजान के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि फैजान सोशल मीडिया पर एक्टिव था और रील बनाना उसका शौक था। घटना के दिन वह बरेली में एक निर्माणाधीन पुल पर वीडियो बना रहा था। शूटिंग के दौरान अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और वह पुल से नीचे गिर गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, फैजान के नीचे गिरते ही पास में रखी एक भारी भरकम सीमेंटेड दीवार भी उसके ऊपर आ गिरी। दीवार के नीचे दबने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना अचानक था कि आसपास मौजूद लोग उसे बचाने के लिए कुछ कर ही नहीं सके।
हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस पुल पर यह हादसा हुआ, वहां न तो कोई सुरक्षा बैरिकेडिंग थी और न ही चेतावनी बोर्ड लगाए गए थे। निर्माणाधीन स्थल पर इस तरह की लापरवाही हादसों को न्योता दे रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि निर्माण एजेंसी की ओर से सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था या नहीं।
फैजान की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार वालों का कहना है कि उन्हें कभी अंदाजा नहीं था कि रील बनाने का शौक इस कदर जानलेवा साबित होगा।
बीते कुछ समय में देश के अलग-अलग हिस्सों से ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां सोशल मीडिया के लिए वीडियो या रील बनाते समय युवाओं की जान चली गई। विशेषज्ञों का मानना है कि लाइक्स, व्यूज और वायरल होने की होड़ युवाओं को खतरनाक जगहों पर जाने और जोखिम भरे स्टंट करने के लिए उकसा रही है।
प्रशासन ने युवाओं से अपील की है कि वे सोशल मीडिया कंटेंट बनाने के दौरान अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता दें। अंडर-कंस्ट्रक्शन साइट, पुल, ऊंची इमारतें और खतरनाक स्थान रील बनाने के लिए बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं हैं। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। यह हादसा एक कड़ी चेतावनी है कि कुछ सेकंड की रील और ऑनलाइन पहचान के लिए अपनी जान जोखिम में डालना कितना खतरनाक हो सकता है।