Barabanki News: शौच करने गई युवती के साथ युवक ने किया जबरन दुष्कर्म, जांच में जुटी पुलिस

बाराबंकी से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां बाराबंकी जिले के रामनगर क्षेत्र में शौच करने गई युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात सामने आई है। आरोप है कि युवक ने युवती को दबोचकर झाड़ियों में खींच लिया और दुष्कर्म करने के बाद उसे जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। पढ़ें पूरी खबर

Updated : 10 September 2025, 2:11 PM IST

बाराबंकी:  उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां बाराबंकी जिले के रामनगर क्षेत्र में शौच करने गई युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात सामने आई है। आरोप है कि युवक ने युवती को दबोचकर झाड़ियों में खींच लिया और दुष्कर्म करने के बाद उसे जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला 4 सितम्बर की शाम का है।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, एक गांव निवासी युवती (20) शौच के लिए खेत की ओर गई थी। इसी दौरान मसौली थाना क्षेत्र के गिदरही गांव निवासी अमन वहां पहुंच गया और उसने अचानक पीछे से युवती को दबोच लिया। शोर मचाने से रोकने के लिए उसने दुपट्टे से मुंह बांध दिया और झाड़ियों में ले जाकर जबरन दुष्कर्म किया।

बलिया पुलिस की बड़ी कामयाबी: मुखबिर की सूचना पर पकड़े गए बाइक चोर गैंग, जानिये क्या है पूरा मामला

 दुष्कर्म समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज...

मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़िता ने किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी मिलने की बात कही है। घटना की जानकारी होने पर युवती के पिता उसे लेकर थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। इंस्पेक्टर अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी अमन के खिलाफ दुष्कर्म समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। गौरतलब है कि इस प्रकार की शर्मनाक घटना सामने आती रहती है, जहां बेटियों के साथ इस प्रकार की वारदात सामने आती रहती है। जोकि काफी शर्मनाक और चिंता का विषय है।

Chandauli News: सड़क पर नशे में धुत सिपाही की गुंडागर्दी, इरिक्शा चालक से मारपीट व वसूली का आरोप

 

 

 

Location : 
  • Barabanki

Published : 
  • 10 September 2025, 2:11 PM IST