Site icon Hindi Dynamite News

Barabanki Fraud: गोल्ड लोन के नाम पर धोखा, Bank Manager समेत 4 लोगों के खिलाफ FIR

गोल्ड लोन के नाम पर धोखा,पीड़ित की तहरीर पर मैनेजर समेत 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Barabanki Fraud: गोल्ड लोन के नाम पर धोखा, Bank Manager समेत 4 लोगों के खिलाफ FIR

बाराबंकी: जनपद में बैंक मैनेजर की मिलीभगत से गोल्ड लोन के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं पीड़ित ने गहने हड़पने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

जनपद के बदोसरांय थाना क्षेत्र के मरकामऊ गांव स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में गोल्ड लोन के नाम पर धोखाधड़ी का बड़ा मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर बैंक मैनेजर समेत चार लोगों पर गहने हड़पने, जान से मारने की धमकी की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पीड़ित नसरुद्दीन का कहना है कि करीब दो वर्ष पहले वह बृजेश कुमार के साथ गोल्ड लोन लेने बैंक गया था। बैंक परिसर के बाहर बरौलिया गांव निवासी गोविंद मिला, जिसने खुद को बैंक कर्मचारी बताया। उसने फॉर्म भरवाकर नसरुद्दीन से सोने का एक हार और चार कंगन लेकर एक लाख रुपये नकद दिए।

ग्यारह महीने बाद जब नसरुद्दीन लोन की जानकारी लेने बैंक गया तो शाखा प्रबंधक वैभव यादव ने बताया कि लोन की रकम 1.45 लाख रुपये है। अतिरिक्त 45 हजार रुपये के बारे में पूछने पर बृजेश तिवारी ने भुगतान का आश्वासन दिया, लेकिन लगातार टालता रहा। छह महीने बाद लोन की राशि बढ़कर 1.62 लाख रुपये हो गई।

नसरुद्दीन ने चेक के जरिए पूरी रकम चुका दी, लेकिन फिर भी उसके गहने वापस नहीं किए गए। 15 मई को जब वह एक बार फिर गहनों की मांग करने बैंक पहुंचा, तो आरोप है कि मौजूद लोगों ने उससे अभद्रता की और जान से मारने की धमकी दी।

शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बैंक मैनेजर वैभव यादव, बृजेश तिवारी, गोविंद वर्मा और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कोतवाली प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

आरोप है कि आभूषण वापस मांगने पर अब चुप रहने के लिए धमकाया जा रहा है। एसएचओ संतोष कुमार ने बताया कि तीनों आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Exit mobile version