Site icon Hindi Dynamite News

Barabanki Crime: खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाही, 30 हजार की चायपत्ती की जब्त

खाद्य विभाग ने 30 हजार की चायपत्ती की जब्त,13 हजार का सामान कराया नष्ट कई दुकानों से लिए नमूने
Barabanki Crime: खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाही, 30 हजार की चायपत्ती की जब्त

बाराबंकी:  उत्तर प्रदेश के बाराबंकी  से खबर सामने आई है। यहां खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांच के लिए खाद्य विभाग ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की। सहायक आयुक्त (खाद्य) द्वितीय डॉ. शैलेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशन में टीम ने कई प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, टीम ने विभिन्न दुकानों से खाद्य पदार्थों के नमूने एकत्र किए।

जनरल स्टोर से पान मसाला और सत्या ट्रेडर्स से फुल क्रीम

स्पेन्सर रिटेल से आइसक्रीम, अंकित टी सेंटर से चायपत्ती, दीपक जनरल स्टोर से पान मसाला और सत्या ट्रेडर्स से फुल क्रीम मिल्क के नमूने लिए गए। संगम बेकरी से रस्क, मैदा और कस्टर्ड पाउडर, जबकि रंजीत बंगाली मिष्ठान भंडार से पेड़ा और लस्सी के नमूने लिए। नमस्ते अवध ढाबा से कालातीत खाद्य सामग्री जब्त की गई। इसमें 4 किलो मेयोनीज, 1 किलो पेरी-पेरी मसाला और अन्य सामान शामिल था, जिसकी कीमत लगभग 5000 रुपये थी। स्वच्छता मानकों का उल्लंघन पाए जाने पर ढाबे का स्टोर रूम सील किया गया। साहू जलपान गृह से 30 कालातीत कोल्ड ड्रिंक की बोतलें नष्ट की गईं।

लखनऊ-अयोध्या हाइवे स्थित कई रेस्तरां

जानकारी के मुताबिक, इरफान किराना स्टोर से 40 किलो धनिया पाउडर और 10 किलो लाल मिर्च पाउडर को नष्ट किया गया। मोहम्मद वसीम किराना स्टोर से 70 किलो खुली चायपत्ती (कीमत 10,500 रुपये) और 90 किलो पैक्ड चायपत्ती (कीमत 18,000 रुपये) जब्त की गई। यहां खुली चायपत्ती को फास्ट टी और गोल्डन हिल जैसे ब्रांड नाम से पैक किया जा रहा था। विभाग ने लखनऊ-अयोध्या हाइवे स्थित कई रेस्तरां और ढाबों का भी निरीक्षण किया। इन्हें खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 का पालन करने के निर्देश दिए गए।

दूसरी घटना

बाराबंकी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिले के सिरालीगौसपुर में रास्ता पटाई को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। जानकारी के मुताबिक, थाना सफदरगंज क्षेत्र के ग्राम बनौक में यह घटना हुई। अजय कुमार के घर से मुख्य सड़क तक सरकारी गलियारे की पटाई का काम चल रहा था। विद्याराम, उनके बेटे ललित और अमित और पत्नी तारावती ने काम का विरोध किया। इस दौरान  आरोपियों ने पहले गाली-गलौज की। फिर लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से हमला कर दिया।

 

Barabanki News: रास्ता पटाई को लेकर 2 पक्षों में बवाल, मारपीट में 5 घायल

बलरामपुर: इंडो नेपाल बॉर्डर पर अलर्ट, एसपी ने नेपाल पुलिस के साथ किया गश्त

बलरामपुर: दर्दनाक हादसा,एंबुलेंस से टकराई रोडवेज, स्वास्थ्यकर्मियों की हालत गंभीर

 

Exit mobile version